HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP- RSS फासीवादी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता : अशोक गहलोत

BJP- RSS फासीवादी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से इन पर कोई फर्क नहीं पड़ता : अशोक गहलोत

महाराष्ट्र में पिछले साल हुई राजनीतिक उठापटक और सत्ता परिवर्तन पर सुप्रीम कोर्ट (SC)  के फैसले के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस फासीवादी हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ता।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। महाराष्ट्र में पिछले साल हुई राजनीतिक उठापटक और सत्ता परिवर्तन पर सुप्रीम कोर्ट (SC)  के फैसले के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस फासीवादी हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सरकार गिराई, हमारी (राजस्थान) सरकार बची नहीं तो हमारे साथ भी यही स्थिति होती। उन्होंने कहा कि लोगों को इन (BJP & RSS ) लोगों से खुद को बचाना चाहिए।

पढ़ें :- सीएम योगी ने नवनियु​क्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल

सुप्रीम कोर्ट ने देश को संदेश दिया है

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार के मामलों में फैसले सुनाए हैं जो स्वागत योग्य हैं। ये शुभ संकेत है, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने देश को संदेश दिया है। महाराष्ट्र में 50 विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग हुई थी, उस पर करारा तमाचा लगाया है। हमें जनता के बीच जाकर बताना होगा कि ये(BJP) देश से लोकतंत्र खत्म कर देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...