महाराष्ट्र में पिछले साल हुई राजनीतिक उठापटक और सत्ता परिवर्तन पर सुप्रीम कोर्ट (SC) के फैसले के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस फासीवादी हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ता।
जयपुर। महाराष्ट्र में पिछले साल हुई राजनीतिक उठापटक और सत्ता परिवर्तन पर सुप्रीम कोर्ट (SC) के फैसले के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan CM Ashok Gehlot) ने गुरुवार को सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस फासीवादी हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सरकार गिराई, हमारी (राजस्थान) सरकार बची नहीं तो हमारे साथ भी यही स्थिति होती। उन्होंने कहा कि लोगों को इन (BJP & RSS ) लोगों से खुद को बचाना चाहिए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और महाराष्ट्र सरकार के मामलों में फैसले सुनाए हैं जो स्वागत योग्य हैं। ये शुभ संकेत है, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने देश को संदेश दिया है। महाराष्ट्र में 50 विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग हुई थी, उस पर करारा तमाचा लगाया है। हमें जनता के बीच जाकर बताना होगा कि ये(BJP) देश से लोकतंत्र खत्म कर देंगे।