अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, 'जब देश के युवा बेरोज़गार अपनी डिग्री-रिज़ल्ट की फाइल लेकर नौकरी की गुहार लगाने के वास्ते अपनी जान जोखिम में डालकर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के पीछे दौड़ने के लिए मजबूर हों तो समझ लो वो कितने हताश हैं, हालात कितने ख़राब हैं और जनआक्रोश किस स्तर पर पहुंच गया है। भाजपा याद रखे: नौजवान का ग़ुस्सा इंकलाब बनकर बदलाव लाता है'।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, जब युवा अपनी जान जोखिम में डालकर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के पीछे दौड़ने के लिए मजबूर हों तो समझ लो वो कितने हताश हैं। इससे पहले भी अखिलेश यादव बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं।
रविवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘जब देश के युवा बेरोज़गार अपनी डिग्री-रिज़ल्ट की फाइल लेकर नौकरी की गुहार लगाने के वास्ते अपनी जान जोखिम में डालकर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के पीछे दौड़ने के लिए मजबूर हों तो समझ लो वो कितने हताश हैं, हालात कितने ख़राब हैं और जनआक्रोश किस स्तर पर पहुंच गया है। भाजपा याद रखे: नौजवान का ग़ुस्सा इंकलाब बनकर बदलाव लाता है’।
जब देश के युवा बेरोज़गार अपनी डिग्री-रिज़ल्ट की फाइल लेकर नौकरी की गुहार लगाने के वास्ते अपनी जान जोखिम में डालकर सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों के पीछे दौड़ने के लिए मजबूर हों तो समझ लो वो कितने हताश हैं, हालात कितने ख़राब हैं और जनआक्रोश किस स्तर पर पहुँच गया है।
भाजपा याद रखे…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 24, 2023
पढ़ें :- जो लोग अपने नारों से समाज में बारूद बिछा रहे हैं, महाराष्ट्र चुनाव बाद उनकी कुर्सी छिन जाएगी : अखिलेश यादव
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर थे। उनके काफिले के पीछे एक युवक फाइल में कागज लिए हुए उनकी ओर दौड़ा था। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया था और थाने लेकर गयी थी। शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि, युवक गाजीपुर निवासी युवक नौकरी न मिलने से परेशान है। आर्मी की भर्ती परीक्षा उसने पास कर ली है, लेकिन मेडिकल में वह सफल नहीं हो पाया था।