1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पशुपति पारस के इस्तीफे पर बोली बीजेपी, कहा-अवसर दिया तभी वो कैबिनेट मंत्री बने

पशुपति पारस के इस्तीफे पर बोली बीजेपी, कहा-अवसर दिया तभी वो कैबिनेट मंत्री बने

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (Rashtriya Lok Janshakti Party) के अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति पारस (Pashupati Paras)  ने कहा कि उनको एनडीए (NDA) में उचित सम्मान नहीं मिला, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (Rashtriya Lok Janshakti Party) के अध्यक्ष पशुपति पारस (Pashupati Paras) ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है। पशुपति पारस (Pashupati Paras)  ने कहा कि उनको एनडीए (NDA) में उचित सम्मान नहीं मिला, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है। पशुपति पारस (Pashupati Paras) के इस्तीफे पर अब बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है।

पढ़ें :- South India Water Crisis : दक्षिण भारत के जलाशयों का स्तर घटकर सिर्फ 17 प्रतिशत बचा, CWC ने दी जानकारी

बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा (Bihar Deputy CM Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि बीजेपी-एनडीए (BJP-NDA) सभी का सम्मान करती है और सभी को अवसर देती है। बीजेपी पुराने सदस्यों का सम्मान करती है और नए सदस्यों का स्वागत करती है। हमने उन्हें भी अवसर दिया है।

विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि चिराग पासवान उनके परिवार के सदस्य हैं। चिराग को रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) के निधन के बाद अवसर मिलना चाहिए था, लेकिन फिर भी पार्टी (BJP ) ने उन्हें (पशुपति कुमार पारस) अवसर दिए, इसलिए वो कैबिनेट मंत्री बने। विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि एनडीए (NDA) में सभी को सम्मान दिया जाता है और इसमें कोई दिक्कत नहीं है। पीएम मोदी सभी को साथ लेकर चलते हैं और सही समय आने पर उचित सम्मान देते हैं।

‘उनका पारिवारिक मामला है’

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने के पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) के बयान पर विजय सिन्हा (Vijay Sinha)  ने कहा कि इस पर आम सहमति बननी चाहिए। हमारा शीर्ष नेतृत्व भी सहयोग और मदद करता है। हालांकि,यह उनका पारिवारिक मामला है और मुझे लगता है कि वे मिल बैठ कर बात बना लेंगे।

पढ़ें :- UP 2nd Phase Voting : यूपी में पिछली बार से कम हुई वोटिंग; जानें किस सीट पर कितना प्रतिशत हुआ मतदान

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...