उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश) में सरकार गठन की कोशिशें तेज हो गईं हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार दोपहर भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां वो शीर्ष नेतृत्व से सरकार गठन पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही एमएलसी चुनावों (mlc elections) को लेकर भी बातचीत करेंगे।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश) में सरकार गठन की कोशिशें तेज हो गईं हैं। योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुधवार दोपहर भाजपा मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां वो शीर्ष नेतृत्व से सरकार गठन पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही एमएलसी चुनावों (mlc elections) को लेकर भी बातचीत करेंगे।
यूपी में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव का भी बिगुल बज चुका है। सीएम योगी (Cm yogi) बैठक में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से एमएलसी चुनाव पर पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में यूपी भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद हैं।
इसके साथ ही दिनेश शर्मा भी बैठक में हैं। बता दें कि, यूपी की 36 विधान परिषद की सीटों पर 9 अप्रैल को मतदान होना है। ऐसे में भाजपा यूपी में सरकार गठन के साथ ही एमएलसी चुनावों को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी हैं।