1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भगवान श्रीराम पर कब्जा करना चाहती है बीजेपी, मायावती किसी के दबाव में रंग बदलने वाला दे रही हैं बयान : अखिलेश यादव

भगवान श्रीराम पर कब्जा करना चाहती है बीजेपी, मायावती किसी के दबाव में रंग बदलने वाला दे रही हैं बयान : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition in UP Assembly Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के गिरगिट वाले बयान पर पलटवार किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Leader of Opposition in UP Assembly Akhilesh Yadav) ने मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) के गिरगिट वाले बयान पर पलटवार किया है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती (BSP President Mayawati) किसी के दबाव में रंग बदलने वाला बयान दे रही हैं। अखिलेश ने कहा कि हमने बसपा प्रमुख को हमेशा सम्मान दिया और समाजवादियों ने बहुजन समाज की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को देश का पीएम बनाने का सपना देखा। उनका आज भी प्रयास है कि बहुजन समाज का व्यक्ति पीएम की कुर्सी पर बैठे।

पढ़ें :- Cloudflare Down: दुनियाभर में क्लाउडफ्लेयर सर्विस पड़ी ठप, नेटिज़न्स ने एक्स पर ला दी शिकायतों की बाढ़

उन्होंने कहा कि सपा अब पीडीए (PDA)को सम्मान दिलाने की लड़ाई लड़ रही है। दूसरे दलों को जोड़ने की कोशिशें करते रहेंगे। बीजेपी भगवान श्रीराम पर कब्जा करना चाहती है। इस चुनाव में हमारे लिये पीडीए (PDA) ही भगवान है। उन्होंने कहा कि पीडीए हमारे साथ तो हमें किसी का डर नहीं है। इस बार पीडीए ही भाजपा को यूपी से हटाएगा।

पढ़ें :- Modi-Putin Joint Statement : पुतिन,बोले- 'भारत को जारी रहेगी फ्यूल सप्लाई', पीएम मोदी ने कहा- रूसी नागरिकों को मिलेगा फ्री ई-टूरिस्ट वीजा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...