Lok Sabha speaker News: देश की 18वीं लोकसभा के सदस्यों का चयन के बाद सदन के अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है। निचले सदन के लिए 26 जून को चुनाव होना है। ऐसे में नए लोकसभा अध्यक्ष को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है। इसी बीच जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने गेंद भाजपा के पाले में डाल दी है।
Lok Sabha speaker News: देश की 18वीं लोकसभा के सदस्यों का चयन के बाद सदन के अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है। निचले सदन के लिए 26 जून को चुनाव होना है। ऐसे में नए लोकसभा अध्यक्ष को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है। इसी बीच जेडीयू (JDU) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने गेंद भाजपा के पाले में डाल दी है।
एनडीए के घटक दल जेडीयू के नेता केसी त्यागी (KC Tyagi) ने स्पष्ट कर दिया है कि लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) वही नेता बनेगा, जिसका नाम भाजपा आगे करेगी। दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ‘टीडीपी (TDP) और जेडीयू (JDU), एनडीए (NDA) के साथ हैं। हम उस नेता का समर्थन करेंगे, जिसे भाजपा नॉमिनेट (Nominate) करेगी।’
बता दें कि केंद्र में एनडीए सरकार के तीसरी बार गठन से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि टीडीपी लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर दावा ठोक सकती है। इसके अलावा देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीट वाली दूसरी नंबर की पार्टी कांग्रेस ने भी कह दिया है कि लोकसभा स्पीकर भाजपा का नहीं, बल्कि किसी सहयोगी दल का होना चाहिए।