1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bloody conflict in Amethi : 4 लोगों की निर्मम हत्या और 6 घायल, जानें क्या था मामला?

Bloody conflict in Amethi : 4 लोगों की निर्मम हत्या और 6 घायल, जानें क्या था मामला?

Bloody conflict in Amethi : यूपी (UP) के अमेठी जिले (Amethi district) में ग्राम समाज की जमीन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष (Bloody conflict ) में बदल गया है। इसके बाद एक परिवार ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से दूसरे परिवार पर हमला कर दिया है। इस संघर्ष में 4 लोगों की मौत हो गई और जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bloody conflict in Amethi : यूपी (UP) के अमेठी जिले (Amethi district) में ग्राम समाज की जमीन को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष (Bloody conflict ) में बदल गया है। इसके बाद एक परिवार ने लाठी-डंडों और धारदार हथियार से दूसरे परिवार पर हमला कर दिया है। इस संघर्ष में 4 लोगों की मौत हो गई और जबकि 6 लोगों के घायल होने की खबर है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

बता दें कि यह मामला अमेठी के गुंगवाछ के राजापुर कौहार का है। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले संकटा प्रसाद के घर के पास ग्राम सभा की जमीन पड़ी है। इस पर गांव के ही रामदुलारे, बृजेश और अखिलेश जबरन कब्जा कर रहे थे। जब संकटा प्रसाद ने मना किया तो कब्जा करने वाले लोगों ने संकटा प्रसाद और उसके परिजनों पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने संकटा प्रसाद, हनुमान यादव, धन्नो देवी, नयका देवी , राजकुमार यादव, अशोक कुमार को लाठी डंडों से पीटा और धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले के बाद सभी को अस्पताल ले जाया गया है। जहां संकटा यादव, हनुमान यादव, अमरेश यादव और पार्वती यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंचा और इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस बताया कि यह मामला ग्राम समाज की जमीन से जुड़ा है। जिसे लेकर दोनों यादव पक्षों में आए दिन विवाद होता रहता था। अभी हाल ही में पुलिस ने दोनों पक्षों की आपस मे सुलह भी कराई थी, फिलहाल इस बड़ी घटना से पुलिस के होश उड़ गए हैं। इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पढ़ें :- जयराम रमेश बोले- 'दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ हो जाएगी भाजपा', कमजोर वर्ग को हम बनाना चाहते हैं सशक्त
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...