दुनिया के अब तक के सबसे बड़े हीरे की नीलामी हो चुकी है। डी बीयर्स कलिनन ब्लू डायमंड 15.10 कैरेट का है। इसे 57.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 4.4 अरब रुपये में बेचा गया।
‘Blue diamond’ auction : दुनिया के अब तक के सबसे बड़े हीरे की नीलामी हो चुकी है। डी बीयर्स कलिनन ब्लू डायमंड 15.10 कैरेट का है। इसे 57.5 करोड़ डॉलर यानी करीब 4.4 अरब रुपये में बेचा गया। हांगकांग में फाइन आर्ट्स कंपनी सोथबी ने ये हीरा नीलाम किया।यह दुर्लभ हीरा 2021 में दक्षिण अफ्रीका की कलिनन माइन में पाया गया था। रंगीन हीरों में इसकी रैंकिंग उच्चतम है।विजेता बोली एक गुमनाम ग्राहक द्वारा की गई थी।, जिसने टेलीफोन के माध्यम से बोली लगाई।
सोथबी के एक बयान के मुताबिक जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका (GIA) ने इस गहने को एक ‘फैंसी विविड ब्लू’ के रूप में वर्गीकृत किया है। संगठन में अब तक जितने भी ब्लू डायमंड भेजे गए हैं उनमें से इसकी कलर ग्रेडिंग टॉप पर है, जो अब तक सिर्फ एक ही फीसदी हीरों की ही है