1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एअर इंडिया के विमान में बम की खबर, दिल्ली एयरपोर्ट पर ली जा रही है तलाशी

एअर इंडिया के विमान में बम की खबर, दिल्ली एयरपोर्ट पर ली जा रही है तलाशी

दिल्ली में एअर इंडिया के विमान (Air India Plane) में बम की खबर मिली है। जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला वैसे ही बम की धमकी के बाद विमान को डायवर्ट कर लिया गया। मुंबई से न्यूयॉर्क (Mumbai to New York) जा रही फ्लाइट डायवर्ट की गई है। सुरक्षा वजहों से विमान डायवर्ट किया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में एअर इंडिया के विमान (Air India Plane) में बम की खबर मिली है। जैसे ही इस मामले के बारे में पता चला वैसे ही बम की धमकी के बाद विमान को डायवर्ट कर लिया गया। मुंबई से न्यूयॉर्क (Mumbai to New York) जा रही फ्लाइट डायवर्ट की गई है। सुरक्षा वजहों से विमान डायवर्ट किया गया है। विमान को दिल्ली IGI एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर उतारा गया है। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर विमान की तलाशी ली जा रही है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

मुंबई से उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट में कुल 239 यात्री सवार थे।  हालांकि अब एक राहत भरी खबर आई है।  पुलिस ने बताया कि विमान दिल्ली लैंड करने के बाद उसकी गहन जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

सभी यात्रियों को ले जाया गया होटल

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि 14 अक्टूबर को मुंबई से JFK के लिए उड़ान भरने वाली AI 119 को एक स्पेशल सिक्योरिटी अलर्ट मिला और सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर,इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन ने आगे कहा कि इस अप्रत्याशित व्यवधान से हमारे मेहमानों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए ग्राउंड स्टाफ काम कर रहा है। फ्लाइट में सवार सभी 258 लोग उतर चुके हैं और मौजूदा समय में सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजर रहे हैं। आगे कहा गया कि सिक्योरिटी प्रोटोकॉल पूरा होने के बाद पैसेंजर्स को होटलों में ले जाया जाएगा। बता दें कि इसमे 239 यात्री थे, बाकी के फ्लाइट स्टॉफ था।

दिल्ली से कल सुबह उड़ान भरेगी फ्लाइट

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

एयरलाइन ने आगे कहा कि विमान को रिशिड्यूल कर दिया गया है और मंगलवार को सुबह हम दिल्ली से न्यूयार्क के लिए उड़ान भरेंगे। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट की गहन जांच की गई और यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारी ने कहा कि माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए बम की धमकी मिली थी और हैंडल की पुष्टि की जा रही है।

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने  किया एयरपोर्ट का दौरा

बता दें कि नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले दिल्ली में उतरने पर, 239 यात्रियों को ले जाने वाली उड़ान एआई 119 के डायवर्जन और आपातकालीन लैंडिंग के संबंध में दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने आगे कहा कि जबकि उचित सुरक्षा जांच और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है, एयरपोर्ट अधिकारियों और एयर इंडिया के कर्मचारियों को प्रभावित यात्रियों के लिए सभी आवश्यक सहायता और सुविधाजनक आवास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...