1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Breaking-बाबा बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, एक श्रद्धालु की मौत और पांच घायल

Breaking-बाबा बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, एक श्रद्धालु की मौत और पांच घायल

बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Krishna Shastri) के  बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टीन सेड गिरने के चलते एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक घायलों की संख्या पांच है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मध्य प्रदेश । बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Dhirendra Krishna Shastri) के  बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक टीन सेड गिरने के चलते एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। अब तक की जानकारी के मुताबिक घायलों की संख्या पांच है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- TMC बंगाल के लोगों से निकाल रही है अपनी दुश्मनी, अब जनता ठान चुकी है निर्मम सरकार को सिखना है सबक: पीएम मोदी

मृतक का नाम श्याम लाल कौशल (Shyam Lal Kaushal) है। वह बस्ती जिला के सिकंदरपुर के रहने वाले हैं। 50 साल के कौशल बागेश्वर महाराज (Bageshwar Maharaj) के जन्मदिन पर दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ धाम पर आए थे। वह सबेरे करीब 7:30 बजे अपने परिवार के साथ दरबार के पास खड़े थे, तभी अचानक टीन सेड गिर गया और लोग दब गए। इस हादसे में श्यामलाल की मौके पर ही मौत हो गई।

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक सभी बारिश से बचने के लिए टीन शेड की छांव में खड़े थे, तभी अचानक टीन शेड गिरी और उसके नीचे खड़े लोग दब गए। अचानक हुए हादसे में धक्का-मुक्की और भगदड़ मच गई। कई लोग अपने आपको बचाने में कामयाब हुए, जबकि अन्य इस हादसे का शिकार हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...