1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking-बीजेपी ने राज्यसभा के लिए सिक्किम से दोरजी त्शेरिंग लेप्चा को बनाया उम्मीदवार

Breaking-बीजेपी ने राज्यसभा के लिए सिक्किम से दोरजी त्शेरिंग लेप्चा को बनाया उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए सिक्किम से दोरजी त्शेरिंग लेप्चा (Dorji Tsering Lepcha)  को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP)  की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee)  ने सिक्किम में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव (Upcoming Rajya Sabha Biennial Elections) के लिए एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राज्यसभा के आगामी चुनाव के लिए सिक्किम से दोरजी त्शेरिंग लेप्चा (Dorji Tsering Lepcha)  को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने घोषणा करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee)  ने सिक्किम में होने वाले आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव (Upcoming Rajya Sabha Biennial Elections) के लिए एक नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

पढ़ें :- Tecno Spark Go 3 की इंडिया लॉन्च डेट का ऐलान, Flipkart माइक्रोसाइट लाइव

पढ़ें :- कोडिन कप सिरप मामला: अखिलेश यादव बोले-इस अरबों की काली-कमाई में 'सत्ताधारी की है भागीदारी’
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...