दक्षिण कोरिया (South Korea) की हवाई सीमा में चीन (Chinese) और रूस (Russian) के लड़ाकू विमानों के प्रवेश करने की खबर है। इसके बाद दक्षिण कोरिया (South Korea) ,चीन (Chinese) और रूस (Russian) के बीच तनाव बढ़ने( Increasing Tension) के आसार हैं।
नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया (South Korea) की हवाई सीमा में चीन (Chinese) और रूस (Russian) के लड़ाकू विमानों के प्रवेश करने की खबर है। इसके बाद दक्षिण कोरिया (South Korea) ,चीन (Chinese) और रूस (Russian) के बीच तनाव बढ़ने( Increasing Tension) के आसार हैं।
2 Chinese, 6 Russian warplanes enter S. Korea's air defense zone without notice: JCS https://t.co/fRu3HrJEPJ
— Yonhap News Agency (@YonhapNews) November 30, 2022
दक्षिण कोरिया (South Korea) की योनहाप समाचार एजेंसी (Yonhap news agency) ने ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ के हवाले से बताया कि दो चीनी (Chinese) और छह रूसी लड़ाकू विमानों (Russian fighter planes) ने बिना किसी नोटिस के दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में प्रवेश किया है। एजेंसी ने बताया कि विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
सियोल के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (Seoul’s Joint Chiefs of Staff) ने कहा कि चीनी के H-6 बॉम्बर (Chinese H-6 Bomber) सुबह लगभग 5 बजकर 50 मिनट पर दक्षिणी और उत्तरपूर्वी तटों से हवाई रक्षा क्षेत्र में घुसे और बाहर निकल गए। उन्होंने कहा, कुछ घंटे बाद ये विमान जापान सागर से हवाई रक्षा क्षेत्र में फिर से दाखिल हुए। इनमें टीयू-95 बॉम्बर (Tu-95 Bomber) और एसयू-35 लड़ाकू जेट (Su-35 fighter jet) सहित रूसी युद्धक विमान भी शामिल थे।