1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking-जस्टिस यूयू ललित देश के49वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

Breaking-जस्टिस यूयू ललित देश के49वें मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) देश के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे।  बुधवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) के तौर पर उनके नाम की औपरचारिक घोषणा की गई।  ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।  कुछ दिन पहले ही मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के लिए जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) के नाम की कानून मंत्रालय को सिफारिश (Recommendation to the Law Ministry)की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) देश के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे।  बुधवार को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) के तौर पर उनके नाम की औपरचारिक घोषणा की गई।  ललित देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे।  कुछ दिन पहले ही मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Chief Justice NV Ramana) ने देश के अगले मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के लिए जस्टिस यूयू ललित (Justice UU Lalit) के नाम की कानून मंत्रालय को सिफारिश (Recommendation to the Law Ministry)की थी। बता दें कि जस्टिस एनवी रमणा 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होंगे।

पढ़ें :- Akhilesh Yadav Nomination : सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज से दाखिल किया नामांकन

पारंपरिक रूप से सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश अपनी वरिष्ठता के आधार पर CJI के रूप में कार्यभार संभालते हैं। चीफ जस्टिस के तौर पर कोई कार्यकाल निर्धारित नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु संविधान के तहत 65 वर्ष निर्धारित की गई है। सुप्रीम कोर्ट में दशकों बाद ऐसा मौका आने वाला है, जब देश चार महीनों में तीन चीफ जस्टिस देखेगा। इसी साल जुलाई से नवंबर के दौरान CJI एनवी रमणा के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ भी मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इस दिलचस्प संयोग के पांच साल बाद 2027 में भी देश ऐसे ही संयोग का साक्षी होगा। साल 2027 में सितंबर से अक्टूबर के दरम्यान दो महीनों में तीन चीफ जस्टिस आएंगे और जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के रिकॉर्ड, परंपरा और प्रैक्टिस के मुताबिक 2027 में 27 सितंबर को जस्टिस विक्रम नाथ मुख्य न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त होंगे ।  देश को पहली महिला मुख्य न्यायाधीश मिलेंगी। जस्टिस बीवी नागरत्ना 35 दिन के लिए देश की मुख्य न्यायाधीश होंगी। इसके बाद जस्टिस पीएस नरसिम्हा 31 अक्टूबर 2027 से छह महीने तीन दिन के लिए चीफ जस्टिस बनेंगे।

बता दें कि 2027 तक इतने कम समय में तीन चीफ जस्टिस बनने का ये तीसरा मौका होगा। सुप्रीम कोर्ट 1950 में अस्तित्व में आया और उसके बाद सबसे पहले 1991 में नवंबर और दिसंबर के बीच देश में तीन अलग-अलग CJI बने थे।  तब CJI रंगनाथ मिश्रा 24 नवंबर 1991 को रिटायर हुए थे। फिर जस्टिस कमल नारायण सिंह 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक यानी कुल 18 दिन के लिए चीफ जस्टिस बने। बाद में जस्टिस एमएच कानिया चीफ जस्टिस बने और 13 दिसंबर 1991 से 17 नवंबर 1992 तक यानी 11 महीने तक इस सर्वोच्च पद पर जिम्मेदारी संभाली।

पढ़ें :- NCP-SCP Manifesto : शरद पवार ने नौकरी से लेकर महिला आरक्षण का किया एलान, जानें और क्या कुछ है
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...