HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Breaking News- Gorakhpur Temple Attack : अब यूपी एटीएस मुर्तजा के पिता को ले सकती है हिरासत में

Breaking News- Gorakhpur Temple Attack : अब यूपी एटीएस मुर्तजा के पिता को ले सकती है हिरासत में

Gorakhpur Temple Attack : गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हमले के आरोपी के हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi)के कई जगहों से संबंध सामने आ रहे हैं। इसलिए तमाम तथ्यों को परखने के लिए उसे 14 दिन के लिए पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी रिमांड में मांग की थी । पुलिस की इस अर्जी पर कोर्ट ने सात दिन के लिए मुर्तजा को कस्टडी में देने का आदेश दिया है। इसके बाद वह 4 अप्रैल की शाम 8 बजे से 11 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा। इसके साथ पुलिस की पूछताछ के रास्‍ते खुल गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gorakhpur Temple Attack : गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हमले के आरोपी के हमलावर अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi)के कई जगहों से संबंध सामने आ रहे हैं। इसलिए तमाम तथ्यों को परखने के लिए उसे 14 दिन के लिए पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी रिमांड में मांग की थी । पुलिस की इस अर्जी पर कोर्ट ने सात दिन के लिए मुर्तजा को कस्टडी में देने का आदेश दिया है। इसके बाद वह 4 अप्रैल की शाम 8 बजे से 11 अप्रैल की दोपहर 2 बजे तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा। इसके साथ पुलिस की पूछताछ के रास्‍ते खुल गए हैं।

पढ़ें :- क्वीन एलिजाबेथ के बाद PM मोदी को नाइजीरिया में मिला सबसे बड़ा सम्मान; 'द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर' से गया नवाजा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुर्तजा के पिता मुनीर अब्‍बासी को यूपीएटीएस हिरासत में लेने की तैयारी कर रही है। मुर्तजा के पिता मुनीर मुर्तजा ने बताया कि उनका बचपन में पढ़ने लिखने में तेज था. लेकिन वह मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसने केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी और गुजरात में रिफाइनरी में काम करता था। उसके मन में अक्सर आत्महत्या के ख्याल आते रहते थे। वह काम पर ध्यान नहीं देता था, जिसकी वजह से उसने नौकरी छोड़ दी। मुर्तजा ने एप डेवलपमेंट का भी काम किया था।

मुर्तजा के पिता का कहना है कि बीते शनिवार को दो संदिग्ध लोग घर पर आए थे। वह 36 लाख के लोन का मामला मुर्तजा पर बता रहे थे। हालांकि घरवालों ने जब पता किया तो वह दोनों पुलिस के लोग निकले। तभी से मुर्तजा घर से गायब था और रविवार को उसने गोरखनाथ मंदिर में पुलिस वालों पर हमला इसलिए किया क्योंकि उसे लगा था कि वह पुलिस पर हमला करेगा तो पुलिस उसे गोली मार देगी।

मुर्तजा क्या आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिंद से जुड़ा था? इसकी भी जांच हो रही है। फिलहाल गोरखपुर के आसपास के जिलों में यूपीएटीएस की छापेमारी जारी है। इसमें कुशीनगर (2 लोग), संत कबीरनगर से 1, महाराजगंज 2 लोग हिरासत में लिए गए हैं। इन लोगों से Chat box के जरिए मुर्तजा बात करता था, ऐसा आरोप है। मुर्तजा गोरखनाथ मंदिर के बाहर कैसे पहुंचा, उसके पास वह हथियार कहां से आया? इसकी भी जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस ने महाराजगंज के रहने वाले दो लड़कों को पकड़ा है। वे मुर्तजा के दोस्त बताए जा रहे हैं। उन दोनों ने ही मुर्तजा को अपनी मोटरसाइकिल से गोरखनाथ मंदिर के बाहर छोड़ा था। एटीएस ने उनको महाराजगंज से हिरासत में ले लिया है। इनके अलावा भी छापेमारी में कुछ लोग पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ जारी है।

पढ़ें :- Manipur Violence : मल्लिकार्जुन खरगे, बोले- मोदी जी 'बीजेपी की डबल इंजन की सरकार में न मणिपुर एक है और न ही सेफ है'

छोड़कर जा चुकी पत्‍नी से भी होगी पूछताछ

मुर्तजा के पिता मुनीर अब्‍बासी ने सोमवार को बताया था कि मुर्तजा की दिमागी हालत ठीक न होने के चलते उसकी पत्‍नी ने भी उसे छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि मुर्तजा की पत्‍नी गाजीपुर की रहने वाली है। एटीएस मुर्तजा के बारे में उससे भी जल्‍द ही पूछताछ करेगी। इसके अलावा एटीएस मुर्तजा के परिवार के सदस्‍यों, उसके करीबियों और मददगारों से भी पूछताछ कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...