1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Breaking News : किसान एक्सप्रेस दो धड़ों में बंटी, आठ कोच अलग होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, 13 कोच रह गए ट्रैक पर

Breaking News : किसान एक्सप्रेस दो धड़ों में बंटी, आठ कोच अलग होकर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, 13 कोच रह गए ट्रैक पर

फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) डाउन ट्रेन स्योहारा थाना क्षेत्र के रायपुर रेलवे फाटक के पास रविवार को दो धड़ो में बंट गई। ट्रेन में कुल 21 कोच थे। 8 कोच टूटकर स्योहारा रेलवे स्टेशन (Seohara Railway Station) पर पहुंच गए। बाकी रायपुर के पास रुक गए ।)

By संतोष सिंह 
Updated Date

बिजनौर। फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) डाउन ट्रेन स्योहारा थाना क्षेत्र के रायपुर रेलवे फाटक के पास रविवार को दो धड़ो में बंट गई। ट्रेन में कुल 21 कोच थे। 8 कोच टूटकर स्योहारा रेलवे स्टेशन (Seohara Railway Station) पर पहुंच गए। बाकी रायपुर के पास रुक गए । घटना का पता लगते ही रेल विभाग में हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस प्रशासन और रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। किसी तरह रायपुर फाटक के पास रुके सभी डिब्बों को पावर से खींचकर स्योहारा रेलवे स्टेशन (Seohara Railway Station) पर ले जाया गया। स्योहारा रेलवे स्टेशन पर सभी डिब्बों को जोड़कर चालू करने का प्रयास किया जा रहा है।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

रविवार को रेल विभाग के अधिकारियों में उसे समय हड़कंप मच गया, जब रविवार सवेरे फिरोजपुर से धनबाद जा रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन धामपुर रेलवे स्टेशन पर 3:36 सवेरे पहुंची। 3:45 पर जैसे ही ट्रेन सरकड़ा चक्रजमल रेलवे स्टेशन से निकली तो रायपुर रेलवे फाटक के पास अचानक तकनीकी कारणों से किसान एक्सप्रेस (Kisan Express) ट्रेन दो धड़ों में बंट गई। ट्रेन में गार्ड सहित कुल 21 कोच शामिल थे। इनमें से आठ डिब्बे टूटकर पावर के साथ रेलवे स्टेशन स्योहारा (Seohara Railway Station) पहुंच गए और बाकी रायपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े हो गए।

जैसे ही गार्ड ने घटना की सूचना दी तो रेल विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी सरवम कुमार, धामपुर कोतवाल किशन अवतार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह रायपुर के पास खड़े इन डिब्बों को पावर से रेलवे स्टेशन स्योहारा (Seohara Railway Station) पर पहुंचाया गया ।

ट्रेन में सबसे अधिक यात्री पुलिस परीक्षा भर्ती के दौरान परीक्षा देने जा रहे थे। रायपुर रेलवे फाटक पर प्रशासन ने रोडवेज की करीब चार बसों को लगाकर उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

कई ट्रेनें घंटों  हुईं प्रभावित

पढ़ें :- अम्मान में हुआ गर्मजोशी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत, तीन देशों की यात्रा पर है पीएम

किसान  एक्सप्रेस (Kisan Express) दो धड़ों में बंट जाने के कारण कई एक्सप्रेस और रन थ्रू गाड़ियां बुरी तरह प्रभावित हुईं। पंजाब मेल धामपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे खड़ी रही। जननायक एक्सप्रेस जिसका स्टॉपेज धामपुर में नहीं है, यह ट्रेन नजीबाबाद से चलकर मुरादाबाद जाकर रुकती है। यह ट्रेन भी बुरी तरह प्रभावित हुई । इसे धामपुर रेलवे स्टेशन से पीछे रोक दिया गया ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...