दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में अकेली महिला के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए शाही इमाम बुखारी (Shahi Imam Bukhari) ने अपनी सहमति जता दी है। बता दें कि इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार श्रीवास्तव (Lieutenant Governor of Delhi Vinay Kumar Srivastava) ने जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम (Shahi Imam) से बातकर रोक हटाने की अपील की थी।
नई दिल्ली। दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) में अकेली महिला के प्रवेश पर लगी रोक को हटाने के लिए शाही इमाम बुखारी (Shahi Imam Bukhari) ने अपनी सहमति जता दी है। बता दें कि इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार श्रीवास्तव (Lieutenant Governor of Delhi Vinay Kumar Srivastava) ने जामा मस्जिद (Jama Masjid) के शाही इमाम (Shahi Imam) से बातकर रोक हटाने की अपील की थी। इसके बाद शाही इमाम ने रोक हटाने पर अपनी सहमति जता दी है।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Women’s Commission Chairperson Swati Maliwal) ने इस फैसले पर विरोध जताया था। मालीवाल ने ट्वीट कर कहा था कि जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी। मैं जामा मस्जिद (Jama Masjid) के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूं। इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है।
मामला बढ़ता देख जामा मस्जिद (Jama Masjid) के पीआरओ सबीउल्लाह खान (PRO Sabeullah Khan) ने सफाई देते हुए कहा था कि अकेली लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। यह एक धार्मिक स्थल है, इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है। इबादत करने वालों के लिए कोई रोक नहीं है।