Brij Bhushan Singh's son Karan Bhushan Singh: यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha seat) से भाजपा उम्मीदवार और बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के बेटे करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) के काफिले की कार से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर कार (Fortuner Car) ने 3 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है और एक महिला घायल बतायी जा रही है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
Brij Bhushan Singh’s son Karan Bhushan Singh: यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha seat) से भाजपा उम्मीदवार और बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के बेटे करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) के काफिले की कार से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर कार (Fortuner Car) ने 3 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है और एक महिला घायल बतायी जा रही है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा यूपी के गोंडा के कर्नलगंज हुजूरपुर मार्ग पर बैकुंठ डिग्री कालेज (Baikunth Degree College) के पास हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिस पर दोयुवक सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों युवक कई मीटर दूर जा गिरे। टक्कर के बाद गाड़ी के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कार में सवार सभी लोग भाग गए। कार की चपेट में दो राहगीर भी आ गए। यह हादसा बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास हुआ।
इस दौरान करण भूषण (Karan Bhushan Singh) वहां पर ना ही रुका और ना ही करण भूषण ने खुद उतरकर बच्चों का हाल-चाल जानने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने फॉर्च्यूनर कार को कब्जे में ले लिया है। हादसा जिस फॉर्च्यूनर कार से हुआ, उस पर पुलिस स्कॉर्ट लिखा हुआ है वह कब्जे में ले ली गई है। हादसे में घायल महिला को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल मौके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा है और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोग सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।