HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Suella Braverman: लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आलोचना ब्रिटिश गृहमंत्री को पड़ गया भारी! PM ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त

Suella Braverman: लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आलोचना ब्रिटिश गृहमंत्री को पड़ गया भारी! PM ऋषि सुनक ने किया बर्खास्त

Suella Braverman: लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आलोचना करना ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को भारी पड़ गया है। पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ने सोमवार को गृह मंत्री सुएला को बर्खास्त कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम सुनक आज अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे। जिसमें सुएला की जगह जेम्स क्लेवर्ली (James Cleverly) को नया गृह मंत्री बनाये जाने की चर्चा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Suella Braverman: लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आलोचना करना ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) को भारी पड़ गया है। पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ने सोमवार को गृह मंत्री सुएला को बर्खास्त कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम सुनक आज अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करेंगे। जिसमें सुएला की जगह जेम्स क्लेवर्ली (James Cleverly) को नया गृह मंत्री बनाये जाने की चर्चा है।

पढ़ें :- Delhi Air Pollution : वायु प्रदूषण को लेकर शशि थरूर का फूटा गुस्सा, क्या नई दिल्ली को देश की राजधानी होना चाहिए?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सुएला ब्रेवरमैन ने लंदन में पिछले दिनों फिलिस्तीन के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने को लेकर मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आलोचना की थी। उन्होंने यूके स्थित समाचार पत्र द टाइम्स में एक लेख में लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस पर लंदन में उनके मार्च के दौरान फिलिस्तीन समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई अराजकता को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया था।

माना जा रहा है कि लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस के खिलाफ लिखा लेख खुद ब्रेवरमैन पर भारी पड़ गया, जहां विपक्षी लेबर पार्टी और लोगों ने पुलिस पर दवाब बनाने को लेकर उनकी आलोचना की थी। अब सुएला को बर्खास्त किए जाने के बाद जेम्स क्लेवर्ली को नया गृह मंत्री बनाये जाने की संभावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...