1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने देश के आखिरी संबोधन में राष्ट्र से मांगी माफी और उपलब्धियां भी गिनाईं, जानें क्या-क्या बोले?

ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने देश के आखिरी संबोधन में राष्ट्र से मांगी माफी और उपलब्धियां भी गिनाईं, जानें क्या-क्या बोले?

ब्रिटेन के आम चुनाव (Britain's General Elections) में कंज़र्वेटिव पार्टी की करारी शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) के बाहर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीते कई दशकों में पार्टी के सबसे खराब प्रदर्शन के लिए राष्ट्र से माफी मांगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लंदन। ब्रिटेन के आम चुनाव (Britain’s General Elections) में कंज़र्वेटिव पार्टी की करारी शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak) ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट (10 Downing Street) के बाहर राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बीते कई दशकों में पार्टी के सबसे खराब प्रदर्शन के लिए राष्ट्र से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि मैं हार की ज़िम्मेदारी लेता हूं। सुनक ने 14 वर्षों के शासन के दौरान कंज़र्वेटिव पार्टी (Conservative Party) की उपलब्धियों का बखान करते हुए कहा कि ब्रिटेन साल 2010 की तुलना में अधिक समृद्ध और निष्पक्ष है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

ऋषि सुनक ( Rishi Sunak) ने अपने प्रतिद्वंदी और ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की भी तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि स्टार्मर की सफलताओं को पूरा देश साझा करेगा। बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने जानकारी दी है कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के दिए इस्तीफ़े को स्वीकार कर लिया गया है। ब्रिटेन में लेबर पार्टी 14 साल बाद सत्ता में वापसी कर रही है। आम चुनाव में लेबर पार्टी (Labour Party) को 412 सीटें मिली हैं। संसद में बहुमत के लिए 326 सीटों की ज़रूरत होती है।

नतीजों के बाद ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने और समर्थकों से माफ़ी मांगी थी और कहा कि इस नतीजे से सीख लेने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि आज रात की इस मुश्किल घड़ी में मैं रिचमंड और नॉर्थहेलर्टन संसदीय क्षेत्र के लोगों के प्रति शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमें नियमित रूप से समर्थन दिया। मैं दस साल पहले जब यहां आकर बसा था, तभी से आप लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को बेशुमार प्यार दिया और हमें यहीं का होने का अहसास कराया। मैं आगे भी आपके सांसद के रूप में सेवा करने को लेकर उत्साहित हूं। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं अपने एजेंट और टीम को भी शुक्रिया कहता हूं, और मैं अपने विरोधियों को ऊर्जा से भरा और सकारात्मक चुनावी अभियान चलाने पर मुबारकबाद भी देता हूं।

उन्होंने मैंने किएर स्टार्मर को फोन कर उन्हें इस जीत की मुबारकबाद भी दी। आज, शांतिपूर्ण तरीक़े से सत्ता का हस्तांतरण होगा। सभी पक्षों में सद्भाव दिखा। इन सभी चीज़ों की वजह से हम सभी को अपने देश की स्थिरता और भविष्य को लेकर आश्वस्त होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश जनता ने आज रात अपना स्पष्ट फ़ैसला सुना दिया है। काफ़ी कुछ सीखने और देखने के लिए है और मैं इस हार की पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं। जो अच्छे और मेहनती कंज़र्वेटिव उम्मीदवार तमाम कोशिशों और स्थानीय स्तर पर काम करने और अपने समुदायों को लेकर प्रतिबद्धता के बावजूद हार गए हैं, उनसे मैं माफ़ी मांगता हूं।

उन्होंने कहा कि अब मैं लंदन जाऊंगा, जहां प्रधानमंत्री पद छोड़ने से पहले आज रात आए नतीजों के बारे में और विस्तार से बात करूंगा। मैं आने वाले सप्ताह, महीनों और सालों में आप सभी के साथ ज़्यादा समय बिताने को लेकर उत्साहित हूं। शुक्रिया।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...