BSP Candidate List: यूपी लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Elections) के लिए बसपा (BSP) ने गुरुवार को 11वीं सूची जारी कर दी है। बसपा (BSP) ने कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha Seat) समेत छह और प्रत्याशी घोषित किए है। इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी से प्रत्याशी का नाम ऐलान किया है।
BSP Candidate List: यूपी लोकसभा चुनाव (UP Lok Sabha Elections) के लिए बसपा (BSP) ने गुरुवार को 11वीं सूची जारी कर दी है। बसपा (BSP) ने कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Lok Sabha Seat) समेत छह और प्रत्याशी घोषित किए है। इसके साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए लखनऊ पूर्वी से प्रत्याशी का नाम ऐलान किया है। गोंडा से सौरभ मिश्र, डुमरियागंज से मोहम्मद नदीम मिर्जा, कैसरगंज से नरेंद्र पांडेय, सन्तकबीरनगर से नदीम अशरफ, बाराबंकी (SC) से शिव कुमार दोहरे, आजमगढ़ से मशहूद अहमद को टिकट दिया है। मायावती (Mayawati) ने आजमगढ़ से तीसरी बार प्रत्याशी बदल दिया है।
UP Lok Sabha Elections 2024 : बसपा ने कैसरगंज समेत छह प्रत्याशियों की 11वीं सूची जारी की, जानें किसको कहां से मैदान में उतारा?#BSPCandidateList #LokSabhaElections2024 #Election2024 #KaisarGanj pic.twitter.com/dJjUxNwEio
— santosh singh (@SantoshGaharwar) May 2, 2024
पहले यहां से पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया। इसके बाद सबीहा अंसारी को टिकट दिया गया था। अब पत्नी की जगह पति मशहूद अहमद उम्मीदवार होंगे। वहीं संतकबीरनगर में भी बसपा ने तीसरी बार प्रत्याशी बदला है। नौवीं सूची में मायावती ने संतकबीरनगर से दानिश को टिकट दिया था अब नदीम अशरफ को प्रत्याशी बना दिया है। इससे पहले बसपा ने संतकबीरनगर से आलम को प्रत्याशी बनाया था। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-Election) के लिए लखनऊ पूर्वी से आलोक कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।