HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. BSP MLA Rambai ने भांजे की शादी में जम कर लगाए ठुमके, VIDEO हुआ तेजी से वायरल

BSP MLA Rambai ने भांजे की शादी में जम कर लगाए ठुमके, VIDEO हुआ तेजी से वायरल

अपने दबंग अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाली मध्यप्रदेश के पथरिया की बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर छाया हुआ है। इस वायरल हो रहे वीडियो में रामबाई ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने’ पर ठुमके लगाते नजर आईं। इस वीडियो में रामबाई एक्ट्रेस जयाप्रदा (Rambai actress Jayaprada in the video) की तरह ही गाने के हर स्टेप को बखूबी किया।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: अपने दबंग अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाली मध्यप्रदेश के पथरिया की बसपा विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर छाया हुआ है। इस वायरल हो रहे वीडियो में रामबाई ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैया दीवाने’ (Mujhe naulakha manga de re o saiya deewane) पर ठुमके लगाते नजर आईं। इस वीडियो में रामबाई एक्ट्रेस जयाप्रदा (Rambai actress Jayaprada in the video) की तरह ही गाने के हर स्टेप को बखूबी किया।

पढ़ें :- Merry Christmas: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई; शेयर किया खास वीडियो

रामबाई (BSP MLA Rambai) के इस डांस की अब खूब चर्चा हो रही है।  बता दें, पथरिया की बहुजन समाज पार्टी (BSP) की विधायक रामबाई (BSP MLA Rambai) के भांजे गौरव की सीहोर में शादी थी। इसे मौके पर संगीत कार्यक्रम के दौरान रिश्तेदारों ने अलग-अलग गानों पर अपनी प्रस्तुति दी जिसमें विधायक रामबाई (MLA Rambai) भी शामिल थी।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, राष्ट्रपति मुर्मू व पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि

रामबाई (BSP MLA Rambai) ने शादी में फिल्म शराबी के गाने ‘मुझे नौ लखा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने’ पर डांस किया। रामबाई के डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...