HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर में गरजा बाबा का बुलडोजर, फरार माफिया विनोद उपाध्याय के अवैध निर्माण को किया जा रहा है ध्वस्त

गोरखपुर में गरजा बाबा का बुलडोजर, फरार माफिया विनोद उपाध्याय के अवैध निर्माण को किया जा रहा है ध्वस्त

फरार चल रहे 50 हजार के इनामी गोखपुर के टॉप टेन माफिया विनोद उपाध्याय (Gokhpur's Top Ten Mafia Vinod Upadhyay) का गुलरिहा के मोगलहा में स्थित आलीशान आशियाना ध्वस्त किया जा रहा है। बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने माफिया को नोटिस भेजा था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गोरखपुर। फरार चल रहे 50 हजार के इनामी गोखपुर के टॉप टेन माफिया विनोद उपाध्याय (Gokhpur’s Top Ten Mafia Vinod Upadhyay) का गुलरिहा के मोगलहा में स्थित आलीशान आशियाना ध्वस्त किया जा रहा है। बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराने पर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) ने माफिया को नोटिस भेजा था। तय समय सीमा के भीतर जवाब न देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो रही है। मौके पर जीडीए के अधिकारियों के अलावा गुलरिहा थाना पुलिस व पीएसी के साथ एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई (SP City Krishna Kumar Bishnoi) मौजूद हैं।

पढ़ें :- हम संविधान की रक्षा करेंगे, कोई भी शक्ति हिंदुस्तान के संविधान को खत्म नहीं कर सकती: राहुल गांधी

माफिया विनोद उपाध्याय (Mafia Vinod Upadhyay) ने गुलरिहा के सलेमपुर उर्फ मोगलहा में स्थित 500 वर्ग मीटर में बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण कराया था। शिकायत पर 27 अप्रैल को जीडीए (GDA)  की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मकान में रह रहे लोगों से मानचित्र के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। जिसके बाद जीडीए (GDA)  के अधिकारियों ने वाद दायर करते हुए 12 मई तक कार्यालय में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के लिए माफिया को नोटिस दिया था ,लेकिन वह प्रस्तुत नहीं हुआ।

पढ़ें :- MAHARAJGANJ:बसपा प्रत्याशी मोहम्मद मौसमे आलम ने आज किया नामांकन,चुनावी मौसम में आई गर्माहट

30 मई को जीडीए (GDA)  के पीठासीन अधिकारी ने माफिया के अवैध निर्माण को 15 दिन में ध्वस्त करने का आदेश पारित किया था, जिसके अनुपालन में शनिवार की सुबह जीडीए (GDA)  की टीम बुलडोजर लेकर सलेमपुर उर्फ मोगलहा स्थित माफिया के मकान पर पहुंची तो ताला बंद था। मजिस्ट्रेट को बुलाकर उनकी मौजूदगी में ताला तोड़ने के बाद मकान को खाली कराया जा रहा है। मौके पर एसपी सिटी के अलावा जीडीए (GDA)  व प्रशासन के अधिकारी फोर्स के साथ मौजूद हैं।

पांच करोड़ बताई जा रही कीमत

जीडीए (GDA)  के अधिकारियों ने अवैध तरीके से बना माफिया विनोद उपाध्याय (Mafia Vinod Upadhyay)  के घर का मूल्यांकन किया है। बताया जा रहा है करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से उसका यह मकान बना है। सलेमपुर मोगलहा (Salempur Mogalha) के अलावा शाहपुर व गोरखनाथ के धर्मशाला बाजार (Dharamsala market of Gorakhnath) में भी माफिया का ठिकाना चिन्हित है जिसके बारे में नगर निगम व जीडीए (GDA)  की टीम जानकारी जुटा रही है।

जिले के टाप 10 में शामिल है विनोद

जबरिया वसूली, धमकी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने के मामले में फरार विनोद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। गुलरिहा, शाहपुर थाना पुलिस (Shahpur Thana Police) के साथ ही क्राइम ब्रांच व एसटीएएफ की टीम गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया के साथ ही आसपास के जिलों में पिछले 20 दिन से छापेमारी कर रही है।विनोद जिले के टाप 10 व प्रदेश के 61 माफिया की सूची में शामिल है।

पढ़ें :- शुगर कंट्रोल करने के लिए गर्मियों में अपनी डाइट में शामिल करें ये सब्जियां

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...