HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मध्य प्रदेश
  3. गौ तस्करी में शामिल आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर, तीन अवैध निर्माण जमींदोज

गौ तस्करी में शामिल आरोपियों के मकान पर चला बुलडोजर, तीन अवैध निर्माण जमींदोज

उत्तर प्रदेश की तरह ही मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) भी अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार भी बुलडोजर की कार्रवाई ताबड़तोड़ कर रही है। अब गौवंश तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। सोमवार को मंदसौर प्रशासन ने गौ तस्करी करने वाले तीन आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मंदसौर। उत्तर प्रदेश की तरह ही मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) भी अपराधियों पर बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है। मध्य प्रदेश सरकार भी बुलडोजर की कार्रवाई ताबड़तोड़ कर रही है। अब गौवंश तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की गयी है। सोमवार को मंदसौर प्रशासन ने गौ तस्करी करने वाले तीन आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चला दिया।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य

इनमे बीते दिनों उज्जैन में जले 13 गौवंशों के मामले के आरोपी रहे मुख्तियार के घर को भी जमींदोज कर दिया गया है। इसके साथ ही दो अन्य तस्करों के अवैध निर्माण को नेस्तनाबूत किया था। मुख्तियार के अलावा प्रशासन ने गौ तस्करी के आदतन अपराधी अकबर सोड़ा और साबिर गेडा का शासकीय भूमि पर बना अवैध मकान गिराया है।

पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों पर गौ तस्करी करने के मामले दर्ज हैं। इसके साथ इन पर 10—10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की पूरी कार्रवाई के दौरान किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए मुल्तानपुरा गांव में एसडीएम और तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल तैनात था।

 

पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...