यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का साथ छोड़ने वाले पूर्व विधायक ब्रजेश प्राजपति (Brajesh Prajpati) की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। इनके आवास व कार्यालय पर बुलडोजर चल सकता है। बताया जा रहा है कि विकास प्राधिकरण (development Authority) से बिना मानचित्र बनवाए तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करवा लिया था।
बांदा। यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का साथ छोड़ने वाले पूर्व विधायक ब्रजेश प्राजपति (Brajesh Prajpati) की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई हैं। इनके आवास व कार्यालय पर बुलडोजर चल सकता है। बताया जा रहा है कि विकास प्राधिकरण (development Authority) से बिना मानचित्र बनवाए तीन मंजिला बिल्डिंग का निर्माण करवा लिया था।
अब विकास प्राधिकरण (development Authority) के सचिव ने पूर्व विधायक प्रजापति (Brajesh Prajpati) को नोटिस भेजा है और 7 अप्रैल तक प्राधिकरण कोर्ट पहुंच कर नोटिस का जवाब देने के लिए आदेश दिया है। नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा कराए जा रहे अवैध निर्माण को क्यों न बंद किया जाए और बिल्डिंग को गिरा दिया जाए।
बृजेश प्रजापति जी जब तक भाजपा में थे तब तक सब सही था ?
भाजपा की दलित पिछड़ा विरोधी नीतियों और आरक्षण में हुई धांधलियों के खिलाफ इन्होंने आवाज उठाई ,भाजपा से इस्तीफा दिया और समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली ,
भाजपा अपनी दलित पिछड़ा विरोधी दमनकारी नीति अब सार्वजनिक है👇 pic.twitter.com/qwtIHa6DUg
पढ़ें :- Cash for Vote : महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले 'कैश कांड' में फंसे विनोद तावड़े, अब तक 3 FIR, 9 लाख कैश जब्त
— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) March 31, 2022
पिछली सरकार में प्रजापति बांदा जनपद की तिंदवारी विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक रहे थे। इस बार चुनाव से पहले ही उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य नेताओं के साथ भाजपा छोड़कर सपा में आ गए थे। वहीं, अब पूर्व विधायक की मुश्किलें बढ़नी तय बताई जा रही हैं।