Tata Tiago CNG Offer: अगर आप सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो टाटा टियागो सीएनजी को बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। कंपनी अपनी इस सीएनजी कार पर 50 हजार रुपये तक की की भारी छूट दे रही है। जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। टियागो सीएनजी 2 सिलेंडर ऑप्शंन के साथ आती है, जिनके लिए ऑफर अलग-अलग हैं।
Tata Tiago CNG Offer: अगर आप सीएनजी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो टाटा टियागो सीएनजी को बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है। कंपनी अपनी इस सीएनजी कार पर 50 हजार रुपये तक की की भारी छूट दे रही है। जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। टियागो सीएनजी 2 सिलेंडर ऑप्शंन के साथ आती है, जिनके लिए ऑफर अलग-अलग हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा टियागो सीएनजी के सिंगल सिलेंडर मॉडल पर 50 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। इसे खरीदने पर 30 हजार रुपये कन्ज्यूमर स्कीम, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस ऑफर के तौर पर मिलेंगे। जबकि डबल सिलेंडर वाला मॉडल पर केवल 20 हजार रुपये तक की छूट मिल सकता है। जिसमें सिर्फ एक्सचेंज बोनस शामिल है।
टाटा टियागो सीएनजी मेंएक 60-लीटर CNG टैंक रखा गया है, जिससे बूट स्पेस कम होकर मात्र 80 लीटर रह गया है। हालांकि, लगभग सभी सीएनजी कारों में बूट स्पेस की कमी समस्या रही है। केबिन में फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें भी फ्रंट ग्रिल की तरह ट्राई-एरो डिजाइन दिया गया है। फीचर्स के रूप में हरमन-कार्डों म्यूजिक सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लेसे टचस्क्रीन, रिवर्स कैमरा और ऑटोमैटिक एसी मिलता है।
कंपनी टियागो सीएनजी मोड में औसतन 26.5 किमी/किलोग्राम का दावा कर रही है। जिसको 80 kmph से 100 kmph के बीच आसानी से चलाया जा सकता है।