पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने क्लर्क समेत कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार पीएससीबीएल के ऑफिशियल पोर्टल pscb.in के माध्यम से आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के विभिन्न पदों के कुल 856 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
नई दिल्ली: पंजाब स्टेट कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड ने क्लर्क समेत कई पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पोस्ट के लिए इच्छुक उम्मीदवार पीएससीबीएल के ऑफिशियल पोर्टल pscb.in के माध्यम से आनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जारी नोटिफिकेशन के विभिन्न पदों के कुल 856 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी।
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 20 मई 2021
इन विभिन्न पदों के लिए अप्लाई करने वाले को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुशन या किसी भी विषय से पीजी पास होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवारों के पास 6 माह का कंप्यूटर सर्टिफिकेट या डिप्लोमा की भी डिग्री होनी चाहिए।
इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 37 वर्ष। वहीं एससी श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र की सीमा में पांच वर्ष की छूट दी गई है।
इन विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट के मुताबिक किया जाएगा।
इस भर्ती के लिए 1400 रुपए आवेदन शुल्क तय की गई है। वहीं एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।