HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Business News: सर्दी बढ़ते ही FMCG कंपनियां उत्साहित, जानिए कारण

Business News: सर्दी बढ़ते ही FMCG कंपनियां उत्साहित, जानिए कारण

सर्दियों के शुरू होते ही दैनिक उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनियां उत्साहित दिख रही हैं। दरअसल, सर्दियों में उत्पादों की शुरुआती मांग को देखते हुए कंपनियां उत्साहित दिख रही हैं। कंपनियों को उम्मीद है कि ठंड के बढ़ते ही इन उत्पादों का इस्तेमाल भी बढ़ेगा और ग्रामीण इलाकों में भी वृद्धि को गति मिलेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Business News: सर्दियों के शुरू होते ही दैनिक उपभोग का सामान (FMCG) बनाने वाली कंपनियां उत्साहित दिख रही हैं। दरअसल, सर्दियों में उत्पादों की शुरुआती मांग को देखते हुए कंपनियां उत्साहित दिख रही हैं। कंपनियों को उम्मीद है कि ठंड के बढ़ते ही इन उत्पादों का इस्तेमाल भी बढ़ेगा और ग्रामीण इलाकों में भी वृद्धि को गति मिलेगी।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

डाबर, इमामी और मैरिको जैसी कंपनियों के सर्दियों के उत्पादों की बिक्री तेज हुई है जिनमें त्वचा की देखभाल वाले उत्पादों से लेकर प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले च्यवनप्राश और शहद जैसे उत्पाद शामिल हैं। कंपनियों को उम्मीद है कि फसल अच्छी रहने और सामान्य मुद्रास्फीति में नरमी आने से आगामी तिमाहियों में ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री बढ़ेगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...