HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. स्वच्छ भारत मिशन मद से क्रय होने वाले उपकरणों के खरीद फरोख्त में अनावश्यक रूप से अधिक समय न लगे:  डॉ. रोशन जैकब

स्वच्छ भारत मिशन मद से क्रय होने वाले उपकरणों के खरीद फरोख्त में अनावश्यक रूप से अधिक समय न लगे:  डॉ. रोशन जैकब

मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई व्यवस्था हेतु स्वच्छ भारत मिशन, 15 वे वित्त एवं स्मार्ट सिटी के वित्तीय सहयोग से सफाई उपकरणों व वाहनों की खरीद की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आहूत की गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में नगर निगम की सफाई व्यवस्था हेतु स्वच्छ भारत मिशन, 15 वे वित्त एवं स्मार्ट सिटी के वित्तीय सहयोग से सफाई उपकरणों व वाहनों की खरीद की समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय सभागार में आहूत की गई। इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी अमित कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पढ़ें :- यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर  मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश

15वें वित्त एवं स्मार्ट सिटी के वित्तीय सहयोग से सफाई उपकरणों व वाहनों की खरीद की समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त ने बैठक के दौरान संबंधित जोन के जोनल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनुशासन के दायरें में रहते हुये अस्थायी अतिक्रमण हटाया जाये। श्रमिकों के ठहरने के लिये अस्थायी सेल्टर होम बनाते हुये वहां शिफ्ट कराया जायें। नगर के साज-सज्जा के दृष्टिगत कार्य करते हुये नियमित निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि नगर के जोनल अधिकारियों द्वारा नालें/नालियों की नियमित रूप से निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई कराते रहे।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त अवनेन्द्र सिंह, मुख्य अभियंता (आर0आर0) संजय कटियार व पर्यावरण अभियंता प्रधान द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से प्रातः 0़6.00 बजे से 10.00 बजे तक फील्ड में भ्रमणशील रहकर अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन मद से क्रय किये जाने वाले वाहनों/उपकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त किया। सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि रिक्शा ट्राली 1215 के सापेक्ष 540 का क्रय, गार्बेज ट्रॉई साइकिल 300 के सापेक्ष 240, स्पेड (फावड़ी) 2605 के सापेक्ष 1115, हत्थू टेला 1000 के सापेक्ष 930 आदि सम्बन्धित/उपकरणों का क्रय किया गया है। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि 15 जुलाई तक समस्त उपकरण क्रय करते हुये जोनवार वितरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उपकरणों के खरीद फरोख्त में अनावश्यक रूप से अधिक समय न लगे।

पढ़ें :- RTE के तहत अलाभित्त समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश कराने के लिये जिलाधिकारी की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की सराहना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...