1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 112 डायल कर नाबालिग ने कहा- राम जन्मभूमि परिसर में बम है, मचा हड़कंप

112 डायल कर नाबालिग ने कहा- राम जन्मभूमि परिसर में बम है, मचा हड़कंप

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Samaroh) की तैयारियों के बीच शनिवार की देर रात राममंदिर व राम जन्मभूमि थाने (Ram Janmabhoomi Police Station)  में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सूचना के पांच मिनट के भीतर सुरक्षा में लगे अधिकारी राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi complex) पहुंच गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

शाहजहांपुर । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratishtha Samaroh) की तैयारियों के बीच शनिवार की देर रात राममंदिर व राम जन्मभूमि थाने (Ram Janmabhoomi Police Station)  में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। सूचना के पांच मिनट के भीतर सुरक्षा में लगे अधिकारी राम जन्मभूमि परिसर (Ram Janmabhoomi complex) पहुंच गए। तमाम एजेंसियों ने पूरे मंदिर को कब्जे में ले लिया। जगह जगह बम खोजा जाने लगा।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

 

बता दें कि शाहजहांपुर के रहने वाले 12 वर्ष के बच्चे ने वीडियो गेम खेलने के दौरान 112 डायल कर दिया। फोन उठने पर उसने मजाक में पहले कहा कि रामजन्मभूमि थाने (Ramjanmabhoomi Police Station) में बम है। कंट्रोल रूम (Control Room) से तत्काल पलट कर दूसरी कॉल की गई तो बच्चे ने कहा कि राममंदिर में भी बम है। पुलिस ने मोबाइल नंबर की जांच शुरू की तो पता चला कि नंबर जिला शाहजहांपुर के गांव पिपरा जप्ती निवासी लीलावती का है। कंट्रोल रूम (Control Room)  से तत्काल शाहजहांपुर और अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police_ को सूचना दी गई। शाहजहांपुर पुलिस (Shahjahanpur Police) लीलावती के घर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि लीलावती का नाती मोबाइल में गेम खेल रहा था। बच्चे ने बताया कि खेलने के दौरान ही अचानक इमरजेंसी काॅल 112 नंबर पर लग गई। उसने मजाक में बम की बात कही थी।

एसपी सुरक्षा पंकज पांडेय (SP Security Pankaj Pandey) ने बताया कि शनिवार की रात करीब 11:30 बजे बम की सूचना पर एटीएस समेत अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल राममंदिर में मोर्चा संभाल लिया था। डॉग स्क्वॉड (Dog Squad), बम स्क्वॉड (Bomb Squad) समेत अन्य आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से पूरे परिसर को खंगाला गया। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बच्चे ने वीडियो गेम खेलने के दौरान मजाक में सूचना दी थी। उसे चेतावनी दी गई है।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...