1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. By-elections 2022: यूपी की गोला गोकर्णनाथ समेत इन 7 सीटों पर इस दिन होगा उपचुनाव, जानिए कब आयेंगे नतीजे

By-elections 2022: यूपी की गोला गोकर्णनाथ समेत इन 7 सीटों पर इस दिन होगा उपचुनाव, जानिए कब आयेंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, तीन नवंबर को मतदान होंगे, जबकि इसके नतीजे छह नवंबर को आएंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

By-elections 2022: चुनाव आयोग ने छह राज्यों में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, तीन नवंबर को मतदान होंगे, जबकि इसके नतीजे छह नवंबर को आएंगे।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

उपचुनाव महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा के एक-एक विधानसभा सीट पर मतदान होंगे जबकि बिहार के दो विधानसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। बता दें कि, महाराष्ट्र के अंधेरी पूर्व, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोड़े, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा के धामनगर(SC)विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे।

प्रत्याशी पहले से कर रहे तैयारी
बता दें कि, उपचुनाव की तारीखों के ऐलान होने से पहले ही प्रत्याशी तैयारियों में जुटे हुए थे। ऐसे में अब चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसको देखते हुए अब प्रत्याशी और जोरशोर से अपनी तैयारियां शुरू कर देंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...