HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Cabinet decision: योगी कैबिनेट में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नगरपालिकाओं का हुआ विस्तार

Cabinet decision: योगी कैबिनेट में 15 प्रस्तावों पर लगी मुहर, नगरपालिकाओं का हुआ विस्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव पारित हुए हैं। साथ ही अयोध्या की मां कामाख्या नगर पंचायत सहित चार नई पंचायतों का गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Cabinet decision:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 15 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। कैबिनेट बैठक में नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव पारित हुए हैं। साथ ही अयोध्या की मां कामाख्या नगर पंचायत सहित चार नई पंचायतों का गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

पढ़ें :- Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, खुद को सेफ करने के लिए फटाफट करें ये काम

वहीं, अब प्रदेश में निकाय की संख्या 756 हो गई है। कैबिनेट में आठ निकाय की सीमा के विस्तार का भी निर्णय लिया गया है। अलीगढ़ नगर निगम का भी सीमा विस्तार किया जाएगा।

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
. बैठक में कीट रोग नियंत्रण के लिए योजना को मंजूरी दी गई है। इस योजना के तहत 2022-23 से 2026-27 तक 192 करोड़ 57 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।

. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि योजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इससे 41 लाख 42 हजार किसान लाभान्वित होंगे।

. बैठक में 19 सितंबर से विधानमंडल सत्र शुरू करने का निर्णय लिया गया।

पढ़ें :- TMC उम्मीदवार ‘इंडिया’ गठबंधन के पश्चिम बंगाल में सच्चे प्रतिनिधि, इस वजह से नहीं बन पाई बात : ​अभिषेक बनर्जी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...