#BoycottCadbury कैडबरी चॉकलेट (Cadbury Chocolate) अपने एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ। दावा किया जा रहा था कि ऐड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ जोड़ा गया है। ट्विटर पर भी इस बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहुत सारे लोगों ने इस बहस को भी बकवास बताया। तो वहीं बहुत सारे लोग तो यह भी कहने लगे कि बीफ से जिलैटिन निकालकर यह चॉकलेट बनाई जाती है।
#BoycottCadbury कैडबरी चॉकलेट (Cadbury Chocolate) अपने एक विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुआ। दावा किया जा रहा था कि ऐड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ जोड़ा गया है। ट्विटर पर भी इस बात को लेकर बहस छिड़ गई। बहुत सारे लोगों ने इस बहस को भी बकवास बताया। तो वहीं बहुत सारे लोग तो यह भी कहने लगे कि बीफ से जिलैटिन निकालकर यह चॉकलेट बनाई जाती है।
क्या दिखाया गया है विज्ञापन में?
इस वीडियो ऐड में दिखाया जाता है कि एक शख्स दीया बेंच रहा है। तभी दूसरा शख्स आता है और उसे दामोदर कहकर संबोधित करता है। वह कहता है कि आज कुछ लेने नहीं बल्कि देने आया है। और फिर कैडबरी का डिब्बा निकालकर देता है। यह ऐड दिवाली पर बनाया गया है। आखिरी में शख्स फिर से कहता है, दिवाली मुबारक हो दामोदर।
Have you carefully observed Cadbury chocolate's advertisement on TV channels?
The shopless poor lamp seller is Damodar.This is done to show someone with PM Narendra Modi's father's name in poor light. Chaiwale ka baap diyewala.
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
Shame on cadbury Company #BoycottCadbury pic.twitter.com/QvzbmOMcX2
— Dr. Prachi Sadhvi (@Sadhvi_prachi) October 30, 2022
वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने ट्वीट कर कहा कि आपने कैडबरी चॉकलेट का यह विज्ञापन देखा क्या। बिना दुकान का दीया बेचने वाले का नाम दामोदर है। इसमें किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता को बदनाम करने के लिए दिखाया है। चायवाले का बाप दीयावाला। कैडबरी कंपनी पर लानत है। बहुत सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि कैडबरी कंपनी ने प्रधानमंत्री के पिता का अपमान किया है इसलिए इसको बायकॉट करना चाहिए।