HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Car Free Day : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कार छोड़ बुलेट से गए एयरपोर्ट, दिया ये बड़ा संदेश

Car Free Day : हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर कार छोड़ बुलेट से गए एयरपोर्ट, दिया ये बड़ा संदेश

करनाल में एक दिन प्रवास के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) अपने सुर​क्षा तामझाम को दरकिनार कर मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने सुबह की शुरुआत कार फ्री डे (Car Free Day) मनाते हुए की।

By संतोष सिंह 
Updated Date

करनाल। करनाल में एक दिन प्रवास के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Haryana CM Manohar Lal Khattar) अपने सुर​क्षा तामझाम को दरकिनार कर मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने सुबह की शुरुआत कार फ्री डे (Car Free Day) मनाते हुए की। वे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (PWD Rest House) से नेवल स्थित एयरपोर्ट तक बुलेट से गए। इस दौरान सीएम के सुरक्षाकर्मी और अन्य नेता भी बाइक की सवारी करते नजर आए।

पढ़ें :- Side effects of consuming buckwheat: नवरात्रि के नौ दिनों तक रखा है उपवास तो, कुट्टू का सेवन करने से पहले जान लें ये जरुरी बातें

बता दें कि सितंबर माह की शुरुआत में करनाल से साइक्लोथान के आगाज पर सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) ने हर मंगलवार को कार फ्री डे मनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में स्वयं मंगलवार को कार छोड़कर कार फ्री डे (Car Free Day)  मनाते हुए नजर आए। खट्टर ने कहा कि शहरों में ट्रैफिक को कम करने और भीड़भाड़ को खत्म करने के लिए हमें ऐसे छोटे-छोटे प्रयास शुरू करने होंगे।

वहीं, इस माह की शुरुआत से डीसी अनीश यादव और एसपी शशांक कुमार सावन भी हर मंगलवार को पैदल अपने कार्यालय पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को साइक्लोथान के समापन पर करनाल पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...