HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. महज 200 रुपये में ठीक होगा कार की टूटी विंडस्क्रीन, देखें पूरी प्रोसेस

महज 200 रुपये में ठीक होगा कार की टूटी विंडस्क्रीन, देखें पूरी प्रोसेस

जब हमारे पास कार होती है तो हम उसको काफी संभाल के रखते हैं। लेकिन जब उसपर कोई स्क्रैच आ जाए या फिर उनके सीसे में कुछ हो जाए तो समझों जान ही निकल जाती है। लेकिन आज हम आप को बताएंगे विंडस्क्रीन क्रैक होने पर भी आप को ज्यादा रूपय खर्च नहीं करनी पड़ेगी।  

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Car Windscreen Repair: जब हमारे पास कार होती है तो हम उसको काफी संभाल के रखते हैं। लेकिन जब उसपर कोई स्क्रैच आ जाए या फिर उनके सीसे में कुछ हो जाए तो समझों जान ही निकल जाती है। लेकिन आज हम आप को बताएंगे विंडस्क्रीन क्रैक होने पर भी आप को ज्यादा रूपय खर्च नहीं करनी पड़ेगी।

पढ़ें :- Ola Electric Store : ओला इलेक्ट्रिक ने पूरे भारत में 4,000 स्टोर लॉन्च किए, यह विस्तार छोटे शहरों और तहसीलों तक फैला हुआ

वैसे तो विंडस्क्रीन का बाजार में कीमत 5 हजार से शुरू होता है। कार के मॉडल और कंपनी के अनुसार इनकी अलग-अलग कीमत होती है। लेकिन आज हम आपको क्रैक विंडस्क्रीन ठीक करने का ऐसा तरीका बताएंगे जिससे मात्र 200 रुपये में विंडस्क्रीन पहले जैसी हो जाएगी।

इसको लेकर कार एक्सपर्ट का कहना है कि विंडस्क्रीन टूटने पर उसको तुरन्त बनवा लेना चाहिए। अगर किसी कोने आदि में कंकड़ या अन्य किसी कारण से क्रैक है तो उसे कार विंडशील्ड रिपेयर ग्लू से ठीक किया जा सकता है। यह ग्लू बाजार में 200 रुपये से 1500 रुपये तक मिलती है। इसे लगाना भी आसान है और लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

ग्लू के साथ कुछ स्टीकर, फनल और इंजेक्टर आता है। शीशा जहां से क्रैक है उस जगह को पहले गीले कपड़े से साफ करें।

पढ़ें :- Triumph 2025 Speed ​​Twin 900 : इस बाइक की कीमत 8.89 लाख है , जानें खसियत और फीचर्स
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...