यूपी (UP) के अंबेडकरनगर जिले (Ambedkarnagar District) में दरिंदों की करतूत से परेशान इंटरमीडिएट की छात्रा की शनिवार को हादसे में मौत हो गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस (UP Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से बंदूक छीनने की कोशिश की और फायरिंग भी की है। इसके बाद पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें गोली मार दी है।
अंबेडकरनगर। यूपी (UP) के अंबेडकरनगर जिले (Ambedkarnagar District) में दरिंदों की करतूत से परेशान इंटरमीडिएट की छात्रा की शुक्रवार को हादसे में मौत हो गई थी। इस मामले में यूपी पुलिस (UP Police) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से बंदूक छीनने की कोशिश की और फायरिंग भी की है। इसके बाद पुलिस के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें गोली मार दी है।
यूपी पुलिस एनकाउंटर (UP Police Encounter) में आरोपी शाहबाज और फैसल के पैर में गोली लगी है, जबकि तीसरे आरोपी का भागते वक्त गिरने से पैर टूट गया है। बता दें कि शुक्रवार को स्कूल से लौटते वक्त कुछ युवकों ने छात्रा से छेड़खानी की थी और उसका दुपट्टा खींच लिया था। इससे छात्रा साइकिल से सड़क पर गिर गई और गाड़ी से टक्कर के बाद मौत उसकी मौत हो गई थी। इस घटना से छात्रा के माता पिता सदमे में हैं। मृतक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बायोलॉजी की छात्र थी, पढ़ाई में बेहद अच्छी थी और डॉक्टर बनना चाहती थी। पिता सभाजीत वर्मा (Father Sabhajit Verma) ने बताया कि मौखिक तौर पर पुलिसवालों से एक हफ्ते पहले इन मनचलों की हरकतों को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई सुध नहीं ली, अगर उस वक्त कार्रवाई हुई होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती। बता दें कि छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
मृतक की दोस्त ने क्या बताया?
लड़की अपने दोस्तों के साथ स्कूल से वापस घर आ रही थी। मृतक छात्रा की दोस्त ने रोते हुए बताया कि शाहबाज, फैसल और एक अन्य लड़का पीछा कर रहे थे। वो पहले भी ऐसा ही करते थे। शुक्रवार को सीधा दुप्पटा खींच लिया जिसकी वजह से वह साइकिल से गिर गई, पीछे से फैसल ने उसके ऊपर बाइक चला दी। जब तक मैं पहुंचीं उसके मुंह से खून आ रहा था, वह कुछ नहीं बोल पाई, अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक छात्रा के पिता ने बताया कि उसकी मां का देहांत 8 साल पहले हो चुका था, पढ़ाई के साथ-साथ उनकी बेटी घर के भी काम करती थी। पिता ने कहा कि बेटी को इसलिए पढ़ाने भेजा था कि वो बुढ़ापे का सहारा बनेगी, अब न बेटी बची और न पत्नी। पोस्को एक्ट में भी केस दर्ज वहीं घटना को लेकर अंबेडकर नगर के एसपी अजीत सिन्हा (Ambedkar Nagar SP Ajit Sinha) ने बताया कि छात्रा पर हमले के आरोपी शाहबाज और फैसल की मेडिकल के दौरान भागते वक्त पुलिस एनकाउंटर में पैर में गोली लगी है। तीसरे आरोपी का पैर टूटा है। अधिकारी ने बताया कि आईपीसी की धारा 302 (Section 302 of IPC) के साथ ही पोस्को एक्ट (Posco Act) में भी केस दर्ज किया गया है।