HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली : नीतीश कुमार

जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है। जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bihar Caste Based Survey Report: बिहार में हुई जाति आधारित गणना की रिपोर्ट को सोमवार जारी कर दिया गया। बिहार में जाति आ​धारित गणन को लेकर बीते काफी दिनों से सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई थी। रिपोर्ट जारी होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रति​क्रिया आई है। उन्होंने कहा, जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है।

पढ़ें :- कोई नई सोच तो है नहीं, वे हम लोगों की ही सोच पर चल रहे हैं...तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

नीतीश कुमार ने एक्स (ट्वीट) पर लिखा कि, आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई! जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। बिहार विधानसभा के सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है। जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर शीघ्र ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के परिणामों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।

 

 

पढ़ें :- Bihar Politics: अब जीतन राम मांझी का बड़ा दांव, कहा-हमको दो मंत्री जरूरी चाहिए...

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...