HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पूर्व IAS सत्येंद्र सिंह के कई ठिकानों पर CBI का छापा, 100 करोड़ की संपत्तियों के दस्तावेज मिले

पूर्व IAS सत्येंद्र सिंह के कई ठिकानों पर CBI का छापा, 100 करोड़ की संपत्तियों के दस्तावेज मिले

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। सीबीआई ने पूर्व आईएएस अफसर सत्येंद्र सिंह के कई ठीकानों पर बड़ी छापेमारी की है। सीबीआई की छापेमारी में 100 करोड़ से ज्यादा की अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। आरोप है कि सत्येंद्र सिंह ने डीएम कौशांबी, एलडीए वीसी समेत अन्य जगहों पर तैनाती के दौरान अकूत संपत्ति इक्कठा की है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

सूत्रों की माने तो सीबीआई की छापेमारी में 44 अचल संपत्तियों के दस्तावेज, 10 लाख रुपये नगद, कई बैंकों में खातों की पासबुक भी मिले हैं। सूत्रों की माने तो सीबीआई को लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नई दिल्ली मेें बैंकों के छह लॉकरों की भी जानकारी हुई है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सत्येंद्र सिंह समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

सत्येंद्र सिंह पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2012 से 2014 में कौशांबी का जिलाधिकारी रहने के दौरान खनन के पट्टों के आवंटन में अनियमितता बरती। इस मामले में उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल हुई थी जिस पर कोर्ट ने मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने के आदेश दिए थे। सीबीआई ने हाईकोर्ट का आदेशों के अनुपालन में सत्येंद्र सिंह का अलावा नौ अनय व को नामजद किया है। सीबीआई ने जो केस दर्ज किया है उसमें अज्ञात लोगों पर भी आरोप हैं।

 

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...