1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पहुंची CBI, कथित बीमा घोटाला मामले में करेगी पूछताछ

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पहुंची CBI, कथित बीमा घोटाला मामले में करेगी पूछताछ

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ करेगी। उन्होंने कहा कि मलिक अब तक मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं है। सात महीने में यह दूसरी बार है जब विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके मलिक से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ करेगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) के दिल्ली स्थित आवास पर सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची है। सीबीआई (CBI) की टीम कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में पहुंची है। बताया जा रहा है ​कि, टीम उनके दावों पर उनसे स्पष्टीकरण लेने पहुंची है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब 11:45 पर दिल्ली के सोम विहार इलाके में स्थित पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पर टीम पहुंची।

पढ़ें :- CBI, ED और NIA का BJP कितना भी कर ले इस्तेमाल, लेकिन सत्ता में नहीं होगी वापसी : ममता बनर्जी

अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ करेगी। उन्होंने कहा कि मलिक अब तक मामले में आरोपी या संदिग्ध नहीं है। सात महीने में यह दूसरी बार है जब विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके मलिक से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पूछताछ करेगी।

बता दें कि, सत्यपाल मलिक (Satyapal malik) ने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान दो फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें 300 करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश की गई थी। सीबीआई की टीम उनके बयान दर्ज करने और अन्य जानकारी जुटाने के लिए उनके घर पहुंची है। पिछले साल सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और छह राज्यों में छापेमारी की थी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...