1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: सीडीएस बिपिन रावत के चॉपर क्रैश होने की जांच करेंगे एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह, इनके बारे में जानिए

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: सीडीएस बिपिन रावत के चॉपर क्रैश होने की जांच करेंगे एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह, इनके बारे में जानिए

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: विमान हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों की जान चली गयी थी। गुरुवार को इस मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने संसद के दोनों सदनों को ये जानकारी दी कि कुन्नूर चॉपर क्रैश (chopper crash) मामले की ट्राई-सर्विस इनक्वॉयरी (Tri-Service Inquiry) कराई जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: विमान हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों की जान चली गयी थी। गुरुवार को इस मामले में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने संसद के दोनों सदनों को ये जानकारी दी कि कुन्नूर चॉपर क्रैश (chopper crash) मामले की ट्राई-सर्विस इनक्वॉयरी (Tri-Service Inquiry) कराई जाएगी।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि ट्राई सर्विस टीम की अगुवाई एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह  (Manvendra Singh) करेंगे। साथ ही कहा कि मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh) बुधवार को वेलिंगटन पहुंच चुके हैं। साथ ही इस विमान दुर्घटना की जांच भी शुरू हो गयी है। आईएएफ के अधिकारियों के मुताबिक, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Manvendra Singh)  भारतीय वायुसेना के ट्रेनिंग कमांड के कमांडर हैं और खुद भी हेलीकॉप्टर पायलट हैं।

संसद में रक्षामंत्री ने कहा कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) अपने एक पूर्वनिर्धारित समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। विमान के लैंड होने से पहले उनका संपर्क टूट ​गया था। इसके कुछ देर बाद कुन्नूर के कुछ स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी दी। रक्षामंत्री ने बताय कि इस घटना में अकेले ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बचे हैं, जिनका उपचार वेलिंगटन सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...