HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: पहले भी Mi-17 हेलिकाप्टर हो चुके हैं क्रैश, जानिए कब-कब हुई है दुर्घटना?

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: पहले भी Mi-17 हेलिकाप्टर हो चुके हैं क्रैश, जानिए कब-कब हुई है दुर्घटना?

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 14 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा Mi17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे मं 11 लोगों के मृत होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, घायलों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अभी कुछ देर में संसद में इसको लेकर जानकारी देंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

CDS Bipin Rawat Helicopter Crash: सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) समेत 14 लोगों को लेकर उड़ान भर रहा Mi17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे मं 11 लोगों के मृत होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, घायलों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अभी कुछ देर में संसद में इसको लेकर जानकारी देंगे।

पढ़ें :- सीएम केजरीवाल के घर पहुंची ममता बनर्जी, सुनीता केजरीवाल से मिलीं

रक्षामंत्री के बयान का इंतजार हो रहा है, जिसके बाद ही कई तस्वीरें साफ हो सकी हैं। वहीं, Mi17 हेलिकॉप्टर में सवार सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

वहीं,वायुसेना ने कहा है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि, ये पहली बार नहीं हुआ है जब Mi17 हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। इससे पहले भी Mi17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो चुका है। आइए जानते हैं भारत में कब-कब Mi17 दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

3 अप्रैल 2018 — Mi17 हेलिकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस घटना में सभी लोग सुरक्षित बच गए हैं।

6 अक्टूबर 2017 — अरुणाचल प्रदेश में वायु सेना का Mi-17v5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस घटना में सात लोगों की जान गयी थी।

पढ़ें :- भाजपा राज में क्या यही है ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस’ का काला चेहरा...बलिया वसूली कांड पर बोले अखिलेश यादव

25 जून 2013 — उत्तराखंड राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव अभियान के दौरान Mi-17v5 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें सवार सभी 20 लोगों की मौत हो गई थी।

19 अप्रैल 2011 — अरुणाचल प्रदेश के तवांग में उतरने से कुछ सेकंड पहले पवन हंस Mi-172 में आग लग गई, जिसके कारण सवार सभी 17 लोगों की मौत हो गई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...