अफ्रीकी देश चाड (African Country Chad) के राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace) पर हुए हमले में 18 हमलावर मारे गए और छह को हिरासत में ले लिया गया, जबकि एक सैनिक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।
नई दिल्ली। अफ्रीकी देश चाड (African Country Chad) के राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace) पर हुए हमले में 18 हमलावर मारे गए और छह को हिरासत में ले लिया गया, जबकि एक सैनिक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।