जगत जननी मां अंबा की पूजा आराधना का दिन है चैत्र नवरात्रि।धर्मग्रंथों के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है।
Chaitra Navratri 2023 rare coincidence : जगत जननी मां अंबा की पूजा आराधना का दिन है चैत्र नवरात्रि। धर्मग्रंथों के अनुसार नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने से जीवन में सुख समृद्धि का वरदान प्राप्त होता है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस साल 22 मार्च, बुधवार से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही हैं, जो कि 30 मार्च, गुरुवार तक चलेंगी। इस बार नवरात्रि में ग्रह नक्षत्रों (grah nakshatra) की चाल कुछ इस प्रकार है कि 110 साल बाद शुभ योगों का दुर्लभ संयोग (rare coincidence)बन रहे हैं। ग्रहों के दुर्लभ संयोग के चलते मां शक्ति की आराधना का यह पर्व और भी ज्यादा खास हो गया है।
पंचांग के अनुसार चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शुक्ल योग और ब्रह्म योग (Shukla Yoga and Brahma Yoga) का निर्माण हो रहा है। ब्रह्म योग 22 मार्च की सुबह 9 बजकर 18 मिनट से 23 मार्च सुबह 6 बज कर 16 मिनट तक रहेगा जबकि शुक्ल योग 21 मार्च को रात्रि 12 बजकर 42 मिनट से अगले दिन सुबह 9 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
इस साल नवरात्रि पूरे 9 दिन की होंगी
नवरात्रि के दौरान शनि और गुरु अपनी स्वराशि में रहेंगे। शनि कुंभ में और गुरु मीन राशि में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 4 महत्वपूर्ण ग्रह गोचर भी होंगे। इसके अलावा इस साल नवरात्रि पूरे 9 दिन की होंगी। यानी कि नवरात्रि की तिथियों में कोई घट-बढ़ नहीं हो रहा है।
मां दुर्गा का आगमन नौका पर हो रहा है
इस वर्ष चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा का आगमन नौका पर हो रहा है, जिसे सुख-समृद्धि कारक कहा जाता है। मां दुर्गा का नौका पर सवार होकर आना खुशहाली लाता है और मनोकामनाएं पूरी करता है।