1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Mukhtar Ansari पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत आरोप तय, अगली सुनवाई 30 सितंबर को

Mukhtar Ansari पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत आरोप तय, अगली सुनवाई 30 सितंबर को

यूपी (UP)के मऊ जिले (Mau District) में एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA)  ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari ) पर अवैध असलहा रखने के लिए सिफारशी पत्र लिखे जाने के मामले में स्थानीय अदालत ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत आरोप तय कर दिये।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मऊ। यूपी (UP)के मऊ जिले (Mau District) में एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA)  ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari ) पर अवैध असलहा रखने के लिए सिफारशी पत्र लिखे जाने के मामले में स्थानीय अदालत ने गुरुवार को गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) के तहत आरोप तय कर दिये। बांदा जेल (Banda Jail) से अदालत में पेशी के लिये यहां लाये गये मुख्तार के विरुद्ध गिरोहबंद अपराध के आरोप तय होने के बाद अदालत ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 30 सितंबर निर्धारित की है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

एमपी एमएलए (MP MLA) और गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) की विशेष अदालत के अपर सत्र न्यायाधीश, दिनेश चौरसिया (Additional Sessions Judge, Dinesh Chaurasia) ने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari ) को बांदा जेल व एक अन्य आरोपी सलीम को बाराबंकी तथा अनवर व सहजानंद को गाजीपुर जेल से आरोप निर्धारित करने हेतु अदालत में व्यक्तिगत रुप से आज उपस्थित करने का आदेश दिया था। इन आरोपियों को थाना दक्षिण टोला (South Tola Police Station ) में फर्जी असलहा लाइसेंस (Fake Firearm License) मामले में पेशी के लिये बांदा, बाराबंकी व गाजीपुर जेल से मऊ लाया गया। भाारी सुरक्षा इंतजामों के बीच तीनों आरोपियों की अदालत में पेशी कराई गई।

न्यायाधीश चौरसिया ने मामले को सुनने के बाद मुख्तार व तीन अन्य आरोपियों सहित कुल 04 लोगों केे विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) में आरोप तय करते हुए अगली सुनवाई 30 सितंबर निर्धारित की। गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari ) ने बतौर विधायक, दक्षिण टोला थाना क्षेत्र (South Tola Police Station Area)के पते पर आधा दर्जन लोगों को अपने लेटर पैड पर असलहा लाइसेंस जारी करने की संस्तुति की थी। जिस पर लाइसेंस जारी हुआ था। बाद में जांच में तीन लोगों के पते फर्जी पाए गए। इस मामले में मुख्तार अंसारी पर 120बी व अन्य पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों पर गैंगस्टर लगाने की सिफारिश कर दी। जिसे आज कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। सुनवाई के बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari )भारी सुरक्षा के साथ बांदा जेल वापस भेज दिया गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...