लखनऊ: उत्तर प्रदेश में चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव 4 फरवरी से शुरू होने वाला है। इसी क्रम में आज राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महोत्सव में जनता को सहभागी बनने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘चौरी-चौरा की घटना स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा देने वाली घटना थी, जिसमें सर्वसमाज की भागीदारी थी। ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला देने वाले इस स्वतंत्रता समर की घटना के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने हेतु 4 फरवरी से चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव शुरू हो रहा है।’
चौरी-चौरा की घटना स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा देने वाली घटना थी, जिसमें सर्वसमाज की भागीदारी थी।
ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिला देने वाले इस स्वातंत्र्य समर की घटना के बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने हेतु 4 फरवरी से चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव शुरू हो रहा है।
आइए, हम सभी सहभागी बनें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 3, 2021
पढ़ें :- सिपाही भर्ती परिणाम: सीएम योगी ने उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई, कहा-यूपी निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा
वहीं, महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। ऐसे में बांसगांव लोकसभा सीट से सांसद कमलेश पासवान ने समारोह तैयारियों का निरीक्षण किया। यही नहीं, पासवान के अलावा साल 1857 अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज और बीजेपी नेता अजय कुमार सिंह उर्फ टप्पू भैया ने भी चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान कमलेश पासवान और टप्पू भैया ने सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार भी व्यक्त किया। इसके अलावा पासवान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद जवानों की याद में हो रहे चौरी-चौरा शताब्दी समारोह को लेकर कहा कि इसे हमेशा याद किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने अपने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वो अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें।