HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चौरी चौरा महोत्सव कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा : मुख्य सचिव

चौरी चौरा महोत्सव कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाया जाएगा : मुख्य सचिव

By शिव मौर्या 
Updated Date

गोरखपुर। चौरी चौरा महोत्सव को लेकर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमाार तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कई दिशा निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने गोरखपुर एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर, जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, अपर आयुक्त अजय कांत सैनी, सीएमओ डॉक्टर सुधाकर पांडेय, डॉक्टर जनार्दन मणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त अंजनी कुमार सिंह, डूडा पीओ विकास सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को संबोधित किया।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

मुख्य सचिव ने कहा कि चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव को यादगार बनाने के लिए 4 फरवरी 2021 से 4 फरवरी 2022 तक भारत के वीर शहीदों की कुर्बानियों को याद करते हुए मनाया जाए। इसके साथ ही कहा कि, इस दौरान शहीदों के परिजनों को जरूर बुलाया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन औषधि अभियान जनता को जागरूक करने के लिए शुरू किया जाये। इसके साथ ही निर्देश दिया कि, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी को इसका लाभ दिया जाए।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...