यूपी में निवेश का माहौल बनाने के लिए तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) एकेटीयू (AKTU) के इन्नोवेशन हब की ओर से लगाए गए स्टाल पर पहुंचे।
लखनऊ। यूपी में निवेश का माहौल बनाने के लिए तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) एकेटीयू (AKTU) के इन्नोवेशन हब की ओर से लगाए गए स्टाल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टार्टअप से बातचीत की। स्टार्टअप से उन्होंने उनके प्रोडक्ट की जानकारी ली साथ ही और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। वही समाज के विभिन्न समस्याओं के समाधान में उपयोगी स्टार्टअप की तारीफ की।
समिट में इनोवेशन हब ने नवाचार और स्टार्टअप की लगायी प्रदर्शनी
बता दें कि इन्नोवेशन हब के नेतृत्व में प्रदेश के मान्यता प्राप्त 15 इनक्यूबेशन सेंटर की ओर से समिट में विभिन्न स्टार्टअप की प्रदर्शनी लगाई गई है। इनोवेशन हब ने केन एक्सपो क्षेत्र, हॉल नंबर 11 में 200 वर्ग मीटर जगह खरीदी है। ये स्टार्टअप खाद्य प्रसंस्करण और डेयरी, हथकरघा और कपड़ा, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स वाहन, कृषि और संबद्ध उद्योग, फिल्म और मीडिया, बुनियादी ढांचा, नवीकरणीय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन, फार्मास्यूटिकल्स, रसद और भंडारण, और रक्षा और जैसे कई क्षेत्रों से हैं।
11 स्टार्टअप में निवेशकों ने दिखाई रुचि
इस दौरान स्टार्टअप इन यूपी और इनोवेशन हब (Innovation Hub) की ओर से, स्टार्टअप की आइडिया के प्रस्तुतीकरण का आयोजन किया गया। 10 निवेशकों के सामने 15 स्टार्टअप ने अपने आइडिया की प्रस्तुति दी। जिसमें से 11 आइडिया में निवेशकों ने निवेश की इच्छा जाहिर की।
एकेटीयू ने किया एमओयू
इनोवेशन हब ने अट्ठारह सौ करोड रुपए के निवेश के लिए विभिन्न निवेशकों से एमओयू (MOU)किया है। जिसके तहत निवेशक इन्नोवेशन हब (Innovation Hub) और इनक्यूबेशन सेंटर के स्टार्टअप को फंडिंग करेंगे। प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल (Technical Education Minister Ashish Patel) एवं कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय (Vice Chancellor Professor Alok Kumar Rai) की मौजूदगी में TERI के साथ, एमओयू किया गया है। इसके अलावा इन्नोवेशन हब (Innovation Hub) ने एक और एमओयू स्पेस और सैटेलाइट में काम करने वाली कंपनी सैटकॉम इंडस्ट्री एसोसिएशन के साथ भी किया है। जिसका लाभ आने वाले दिनों में एकेटीयू के छात्रों को मिलेगा।
सरकार की बताई योजनाएं
समिति के दूसरे दिन एक सत्र स्टार्टअप इकोसिस्टम पर आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश स्टार्टअप क्रांति उत्तर प्रदेश में अगला बड़ा अवसर विषय पर आयोजित सेमिनार में बोलते हुए एसीएस अरविंद कुमार ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के मंच के जरिए उत्तर प्रदेश में स्टार्टअप को बड़ा मौका मिला है। इस दौरान उन्हें विशेषज्ञों से बहुत कुछ जानने का अवसर मिला। इस मौके पर प्लानिंग सचिव आलोक कुमार ने इनोवेशन हब के प्रदर्शनी को देखा। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं और उठाए गए कदमों की जानकारी दी। बताया कि स्टार्टअप और इन्वेस्टमेंट के लिए सरकार ने 25 से ज्यादा नीतियां लाई है। जिससे प्रदेश में स्टार्टअप डिफेंस स्पेस मैन्युफैक्चरिंग वेयरहाउस इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग टूरिज्म टेक्सटाइल एमएसएमई आदि क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा।
समिट में 20 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक प्रतिनिधियों (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) की भागीदारी हो रही है। समिट में आये मेहमान इस मौके पर उत्तर प्रदेश की कला और शिल्प से भी परिचित हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप, रक्षा और एयरोस्पेस विनिर्माण, ईवी विनिर्माण, भंडारण और रसद, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, पर्यटन में निवेश आकर्षित करने के लिए 25़ नीतियां तैयार करके नीति संचालित शासन के माध्यम से औद्योगिक विकास के लिए एक समग्र पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं। इस मौके पर डॉ. अनुज कुमार शर्मा महीप सिंह वंदना शर्मा रितेश सक्सेना आदि मौजूद रहे।