गोरखपुर ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दो दिवसीय दौरे पर कल आने के बाद आज गोरखपुर जनपद के सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज मैदान में मुख्यमंत्री सहजनवां, खजनी, बांसगांव एवं चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र की 83.64 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया। इनमें 51.52 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास व 32.12 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास शामिल है। मुख्यमंत्री शहर की दो बड़ी परियोजनाओं की आधारशिला रखें। इनमें 199.04 करोड़ की लागत से जेल बाईपास फोरलेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा 89.05 करोड़ रुपये की लागत से नौसड़-पैडलेगंज छह लेन चौड़ीकरण का काम शामिल है।