HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जेएनयू में लागू हुआ ये नियम, धरना देने पर लगेगा 20 हजार का जुर्माना, हिंसा की तो एडमिशन होगा रद्द

जेएनयू में लागू हुआ ये नियम, धरना देने पर लगेगा 20 हजार का जुर्माना, हिंसा की तो एडमिशन होगा रद्द

अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर बच्चे कॉलेज में धरने पर बैठ जाते हैं। जिससे अन्य बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वालों बच्चों पर धरना देने पर 20,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं, कैंपस में हिंसा पर एडमिशन रद्द हो सकता है या फिर 30 हजार का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

JNU New Rules: अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर बच्चे कॉलेज में धरने पर बैठ जाते हैं। जिससे अन्य बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पढ़ने वालों बच्चों पर धरना देने पर 20,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। वहीं, कैंपस में हिंसा पर एडमिशन रद्द हो सकता है या फिर 30 हजार का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने INS सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत

इस बात की जानकारी खुद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दी है और छात्रों के लिए कई नियम भी लागू किया गया है। 10 पेज के ‘जेएनयू के छात्रों के अनुशासन और उचित आचरण के नियम’ में विभिन्न प्रकार के कृत्यों के लिए दंड और प्रॉक्टोरियल जांच के साथ बयान दर्ज करने की प्रक्रिया का प्रावधान किया गया है।

बताया जा रहा है कि  कहा गया है कि नए नियमों को कार्यकारी परिषद की ओर से मंजूर किया गया है जो यूनिवर्सिटी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली निकाय है। नए नियमों को लेकर छात्र संगठनों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।डॉक्यूमेंट के अनुसार, नियम 3 फरवरी को लागू हुए हैं। बता दें कि नए नियम ऐसे वक्त में बनाए गए हैं जब JNU में हाल ही में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर विवाद हुए थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...