HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. China Pakistan News : चीन ने पाक के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए रखी शर्त, करना होगा ये काम

China Pakistan News : चीन ने पाक के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए रखी शर्त, करना होगा ये काम

चीन ने पाकिस्तान से संबधों में मजबूती लाने के लिए शर्त रखी है।चीन ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों  को लेकर चिंता जताई है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pak China Relation : चीन ने पाकिस्तान से संबधों में मजबूती लाने के लिए शर्त रखी है।चीन ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों  को लेकर चिंता जताई है। चीन ने पाकिस्तान के साथ सहयोग मजबूत करने की इच्छा व्यक्त की है, लेकिन देश से वहां काम करने वाले चीनी संगठनों और कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है। खबरों के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के हवाले से कहा, चीन पाकिस्तान के साथ सहयोग को मजबूत करने और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए इच्छुक है, लेकिन उसने वहां काम करने वाले चीनी संगठनों और कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी देने का आग्रह किया है।

पढ़ें :- Pak Airstrike in Afghanistan: पाकिस्तानी ने अफगानिस्तान में किया हवाई हमला; महिलाओं-बच्चों समेत 15 लोगों की मौत

चीन पाकिस्तान में एक प्रमुख सहयोगी और निवेशक है लेकिन अलगाववादी और इस्लामी आतंकवादियों दोनों ने हाल के वर्षों में चीनी परियोजनाओं पर हमला किया है, जिसमें चीनी कर्मियों की मौत हुई है।हाल ही में पाकिस्तान के अलगाववादी और इस्लमावादी गुटों ने चीन के लोगों को निशाना बनाया था। अकेले 2022 में ही पाक की अलग-अलग जगहों पर दो दर्जन से ज्यादा चीनी नागरिकों की मौत हुई है।

नागरिकों को सुरक्षा 
पाक में बड़ी संख्या में चीनी नागरिक इंजीनियर, टीचर, ऑपरेटर और ऑफिसर के तौर पर तैनात हैं। चीन के विदेश मंत्रालय ने इस मसले पर कहा कि हम पाक के साथ संबंधों में मजबूती चाहते हैं। हम वहां काम करने वाले चीनी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। हमने पाक सरकार से चीनी नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने का आग्रह किया है। पाक के कार्यकारी प्रधानमंत्री  अनवारूल हल काकर चीन के बीआरआई समिट में भाग लेने के लिए बीजिंग आए हुए हैं। इसी दौरान दोनों नेताओं ने इस मुद्दे पर बात की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...