चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) ने शुक्रवार को पूर्व नौसेना प्रमुख डोंग जून (Former Navy Chief Dong Jun) को रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। बता दें कि पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू (Former Defense Minister Li Shangfu) के गायब होने के चार माह बाद बीजिंग ने डोंग जून को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense to Dong Jun) की कमान सौंपी।
बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Chinese President Xi Jinping) ने शुक्रवार को पूर्व नौसेना प्रमुख डोंग जून (Former Navy Chief Dong Jun) को रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। बता दें कि पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू (Former Defense Minister Li Shangfu) के गायब होने के चार माह बाद बीजिंग ने डोंग जून को रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defense to Dong Jun) की कमान सौंपी।
कौन हैं डोंग जून?
बकौल रिपोर्ट, डोंग जून चीन (Dong Jun China) के पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के पूर्व नौसेना प्रमुख हैं। ताइवान के साथ तनातनी के बीच दक्षिण चीन सागर की अच्छी समझ रखने वाले डोंग जून पर शी चिनफिंग ने भरोसा जताया है। नौसेना प्रमुख बनने से पहले डोंग जून पूर्वी समुद्री बेड़े के वाइस कमांडर थे। उन्होंने दक्षिणी थिएटर कमांड के वाइस कमांडर के रूप में भी काम किया।
कहा हैं ली शांगफू?
चीन में पिछले चार माह से रक्षा मंत्री का पद खाली था। पूर्व रक्षा मंत्री ली शांगफू को 29 अगस्त को सार्वजनिक तौर पर आखिरी बार देखा गया था। इसके बाद चीन ने बिना कोई कारण बताए अक्टूबर में उन्हें रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया था। हालांकि, ली शांगफू कहां हैं? इसकी कोई जानकारी नहीं है। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रायटर (International News Agency Reuters) की पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, ली शांगफू पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। चीन सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर जांच कर रही है।